श्रद्धांजलि हम देंगे
भारत जब 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मना रहा था ।
पाक भी उसी समय अपनी औकात दिखा रहा था ।।
अब भारत वैलेंटाइन डे मनाकर कैसे चैन से सो पाता।
बदला वो भी लेगा शहादत का
क्यों न पाकिस्तान से बदला न चुकाता ।।
प्यार में मतवाले लोग जब गुलाब देकर वैलेंटाइन मना रहे थे।
देश के वीर जान देकर अपना देश के प्रति फर्ज निभा रहे थे।।
पुलवामा की धरती में जिन वीरों का खून बह रहा था।
उनकी मां को नमन करते हैं जीनका लाल शहिद हो रहा था ।।
तुम्हारी शौर्य के गीत को कर्कश स्वर में खोने नही देंगें ।
गर्व इतना हो रहा था देश पर देर तक हम अब किसी को रोने नहीं देंगें ।।
हिंदुस्तानी हैं हम पुलगामा में शहीदों के मान में उनकी शौर्यता के गीत गायेंगे।
एक दीपक श्रृद्धा से उन शहीदो को दिल से श्रद्धांजलि हम देंगे।
दीपाली कालरा