शौर्य गाथा “महाराणा प्रताप ” भाग 2
चाहे भूखे हम रह जाए ।
चाहे प्यासे ही सो जाए ।।
हम ऐसे – वैसे नही की ।
कोई गलत कदम उठाए ।।
ईमान का पालन करे ।
मेहनत, धैर्य, संतोष पर ।
डटकर खड़े रह जाए ।।
हम ऐसे – वैसे नही की ।
मंजिल भूल जाए ।।
चाहे भंवर उठ जाए ।
चाहे कहर छा जाए ।।
हम ऐसे – वैसे नही की ।
डर कर भाग जाए ।।
चाहे घोर अंधेरा छाए ।
पूरी ओर शोर मचाए ।।
हम ऐसे – वैसे नही की ।
दीपक की लौ भूल जाए ।।
चाहे लाख कोई दे धन ।
हम न करेंगे समर्पण ।।
हम ऐसे- वैसे नही की ।
देशप्रेम भूल जाए ।।
1576 मे हुए हल्दी घाटी युद्ध मे अकबर से पराजित होने के बाद महाराणा प्रताप का ये गौरवान्वित एवं ओजस्वी जवाब ( अकबर की अधीनता स्वीकार करने के संदर्भ मे ।) 卐卐 RJ Anand Prajapati 卐卐