शेर:-नहीं है मेरे पास !
नहीं है मेरे पास,
कुछ भी दिखावे को,
जो है वो सबके पास है,
क्या करें गुमान उस पर,
आया एक हवा का झोंका,
सब कुछ बिखर गया,
.
संजोना न सिर्फ सपने,
हो सके,
तो हकीकत में बदलना,
जिंदगी को अगर,
एक किताब समझो तो,
एक पेज न सही,
एक लाइन बन,
जरूर जगह पाना,
.
संसार एक आकाश,
पंख लगा कर खूब उड़ान भरना,
सरहदे हैं,
इस दुनिया में,
इंसानों की,
उसका जरूर ख्याल रखना,
.
हो सको,
गर कामयाब,
जरूर होना,
पर गुमान मत करना,
हर एक यहाँ पर,
अभिनय के लिए पैदा होता है,
.
गर खुद नहीं हो पाए कामयाब,
बच्चे होंगे,
बच्चे भी नहीं हो पाए,
तो समझना,
संतुष्ट है वंश,
असंतुष्ट आदमियों का है संसार,