शूरवीरों को प्रणाम
********* शूरवीरों को प्रणाम ********
*********************************
शूरवीर शौर्य चक्र विजेताओं को प्रणाम है,
परमवीर चक्रधारी को शत-शत प्रणाम है।
वीरों की चौड़ी छाती सहती रहती गोली है,
बंदूकों के साथ दुश्मन संग खेलते होली है,
वीरता के शोलों को कोटि-कोटि प्रणाम है।
परमवीर चक्रधारी को शत -शत प्रणाम है।
पवन कुमार ने रण-भूमि में रक्त बहाया था,
आतंकी से लोहा लेकर शौर्य चक्र पाया था,
मेजर की उपलब्धि को हार्दिक प्रणाम है।
परमवीर चक्रधारी को शत-शत प्रणाम है।
सूबेदार विक्रम बन्ना ने तिरंगा था लहराया,
पाकिस्तान से सियाचिन था मुक्त करवाया,
अप्रितम पराक्रमी को हाथ जोड़ प्रणाम है।
परमवीर चक्रधारी को शत-शत प्रणाम हैं।
ग्रेनेडियर योगेंद्र यादव ने लड़ी लड़ाई थी,
कारगिल में टाइगर हिल पर फतेह पाई थी,
सत्रह गोली सीने झेलने वाले को प्रणाम है।
परमवीर चक्रधारी को शत-शत प्रणाम है।
सोमनाथ,जदुनाथ ,धन सिंह अनेक नाम है,
अरुण,मनोज,संजय परमवीर के हकदार हैं,
शैतान,अब्दुल जैसे परमवीरों को प्रणाम है।
परमवीर चक्रधारी को शत -शत प्रणाम है।
मनसीरत ने शमशीरों का है गुणगान किया,
परामवीर और शोर्यवीरों का सम्मान किया,
देश के वीर जवानों को बारम्बार प्रणाम है।
परमवीर चक्रधारी को शत -शत प्रणाम है।
शूरवीर शौर्य चक्र विजेताओं को प्रणाम है,
परमवीर चक्रधारी को शत शत प्रणाम है।
*********************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)