शुभकामना संदेश
शुभकामना संदेश
निकली है दिल से दुआ,दूर तलक जाएगी…..
आपके जीवन में आने वाली हर बाधा, स्वयं ही कट जाएगी।
नव रंग, नव उमंग से आपकी हर राह खुल जाएगी।
आपके संघर्ष की तपिश, कईयों के जीवनमार्ग को प्रशस्त कर जाएगी।
यकीन है मुझे कि मेरी सब गुस्ताखियां माफ़ कर दी जाएगी।
जब मेरी लिखी कविता आपको पढ़कर सुनाई जाएगी।
माना कि आपकी कमी किसी भी वस्तु से नहीं भरी जाएगी।
आपके जीवन में नव आशा हो, नव विश्वास हो, मिलने वाला हर शख्स भी ख़ास हो।
आप जहां भी रहे, अपनेपन का अहसास हो।
सड़क नई हो या पुरानी
आपके पूरे परिवार पर बनी रहे ईश्वर की मेहरबानी।
उच्च प्रयास हो, आपके जीवन में आने वाले
मौके भी ख़ास हो।
इसी आशा और विश्वास से बनी रहें ।
रिश्ते में विश्वास और मिठास ।
यहीं हैं परम पिता से मेरी अरदास।
आभार सहित
रजनी कपूर