शुक्रिया
शुक्रिया
आज दिल कर रहा है
सभी का शुक्रिया कर💐💐💐💐💐💐
सबसे पहले
उन लोगो को भी शुक्रिया
जो मुझसे नफरत करते हैं
क्योंकि वहीं है वो
जिन्होंने मुझे मज़बूत बनाया है
की सभी का डट के सामना कर
फिर उन लोगो का
जो मुझसे बहुत प्यार करते है
ये वही हैं जो
बताते है लाख बुराइयों के बाद भी
हम सब तेरे है
फिर उन सबका जो
मेरे लिए परेशान रहते है
जिन्हें मेरी परवाह है
उनका भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे सिर्फ और सिर्फ यूज़ किया
और छोड़ दिया
मतलब अगर काम तो मै
और अगर नहीं तो मैं कौन
ये बताते हैं कि
हर चीज़ आख़िरी नहीं
आगे भी और जहान है
और सब से ज्यादा भगवान जी का
जो हमेशा मुझे मेरे अस्तिव को पहचानने
में मदद करते हैं