शीर्षक
शीर्षक
अपनी प्रतिक्रिया देकर
करती हूँ आज मन के भाव लेकर
बात सारी ही खुलकर समक्ष आपके
आज क्यो युवा हो रहे है आपकी ही जमी से दूर
क्यो..?बताइए मुझें सब आज
अपनी प्रतिक्रिया देकर..!
सरकार बोल रही दूर करो प्लास्टिक
फिर क्यों लगे हैं हम वातावरण करने दूषित
कपड़े से बना थैला ही प्रयोग क्यो न हो
आज हमारी सोच हो रही हैं कलुषित
क्यो..?बताइए मुझें सब आज
अपनी प्रतिक्रिया देकर..!
पेड़ो को काटकर हम बन रहे शिक्षित
हमारा पर्यावरण हो रहा है तभी दूषित
आओ मिलकर एक एक पेड़ सब लगाए
सरकार का सहयोग कर धरा को बचाये
क्यो..?बताइए मुझें सब आज
अपनी प्रतिक्रिया देकर..!
मिट्टी की मूरत ही क्यो न मंदिर में
खंडित हो तो फिर से मिल जाती हैं मिट्टी में
युवा वर्ग को जगाना होगा
उनमे देश सेवा की अलख जगाना होगा
क्यो..?बताइए मुझें सब आज
अपनी प्रतिक्रिया देकर..!
डॉ मंजु सैनी
गाज़ियाबाद