शीर्षक: स्वप्न में रोटी
पहले एक रोटी जरूरी है।
एक रोटी सियासत के हाथों में
एक सड़क पार दुकान में
रोटी दोनों है
फ़र्क वोट और नोट का है।
रोटी और नींद में गहरा संबंध है
नींद भी रोटी चाहती है
रात में भूखे-पेट लेटें हुए
स्वप्न में दिख सकता है चाँद
अगर भूख हो
भूख हो और रोटी न हो तो?
स्वप्न एक भी हो सकता है और अनंत भी
पर भूखी दुनिया के देश में
पहले एक रोटी जरूरी है
तभी उतरेगी कोई राजकुमारी
या कोई चाँद
या समुद्र के तटों पर नंगे पैर दौड़ते
स्वप्नों के सागर में।
भूखे देश में एक रोटी जरूरी है
स्वप्न में चाँद लाने के लिए।
फुटपाथों पर पैदल चले या जिनके घर नही
वो फुटपाथों पर पैदल चले या घर बनाएँ
एक ऐसा घर
जिसमें रोटियाँ पकती हो
भूख नही।
जिन घरों में रोटियाँ नही पकती
उन घरों के लोगों के पेटों में
भूख पकती है;
यह भूख बहुत अच्छे से पकती है
रोटियों के किनारे कच्चे रह सकते हैं
पर भूख दसों दिशाओं से पकती है।
रोटियाँ,
पकने के बाद फूलती है;
भूख
पकने के बाद सूखती है
आदमी की देह।
आदमी को
नींद के सागर में उतरना हो, तो
उसे किसी
सेफ्टी जैकेट की जरूरत नही
पहले एक रोटी जरूरी है।