शीर्षक: नशा मुक्त युवा
शीर्षक: नशा मुक्त युवा
आज के समय में नशा एक बीमारी हो गई
अनमोल जीवन समय से पहले ही बर्बादी हो गई
बेसमय ही युवा मौत का शिकार बनाती चली गई
नशा मुक्त युवा को करना होगा…
आज युवा वर्ग नशे में लिप्त होता ही जा रहा
बहुत नशीले पदार्थो के सेवन में लग रहा
अपने शारिरिक,आर्थिक हानि में लग रहा
नशा मुक्त युवा को करना होगा…
सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता जा रहा
जगह जगह शराब के ठेके पर लाइन लगा रहा
नशे में अपने संस्कार भी भूलता ही जा रहा
नशा मुक्त युवा को करना होगा…
सभी युवा वर्ग को जागृत करना होगा
सभी लोगो को युवा वर्ग को बताना होगा
समाज को इस जहर के नुकसान से रोकना होगा
नशा मुक्त युवा को करना होगा…
अपने भारत की संस्कृति को मिल बचाना होगा
नशे पर हम सब को मिलकर ही रोकना होगा
अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाना होगा
नशा मुक्त युवा को करना होगा…
डॉ मंजु सैनी
गाजियाबाद