शीर्षक -तेरे जाने के बाद!
विषय -तेरे जाने के बाद
—————–
खुशियांँ जीवन की खो गईं
सनम तेरे जाने के बाद।
अरमां दिल के बिखर गए,
सब सनम तेरे जाने के बाद।
दुःख का एक सागर बन गया,
मेरा जीवन तेरे जाने के बाद।
बहारें जीवन की रूठ गईं,
एक तेरे जाने के बाद ।
पुष्पों ने भी मिजाज बदला,
चुभाए कंटक तेरे जाने के बाद।
दिल मेरा पल-पल रोया,
सनम तेरे जाने के बाद।
तन्हाइयांँ अच्छी लगने लगी,
जिंदगी में तेरे जाने के बाद।
अब कतरा-कतरा बिखर गई,
सनम तेरे जाने के बाद!!
सुषमा सिंह*उर्मि,,
कानपुर