शीर्षक – #जीवनकेख़राबपन्ने
शीर्षक – #जीवनकेख़राबपन्ने
जब कभी किसी क़िताब के
ख़राब पन्नों को निकालते हैं
तब अच्छे पन्नों का अस्तित्व
अपने आप खो जाता है
उसी तरह जीवन के
न जानें कितने ऐसे
ख़राब पन्नों को
हटा नहीं सकते हैं
लेकिन बाकी के पन्नों को
बचा सकते हैं
स्वयं टूटकर गिरने से
प्रेम, लगाव, समर्पण से
सुंदरता से सजा सकते हैं
करुणा से अपना सकते हैं
नई कहानियां लिख सकते हैं
कर्मों को सुंदरता से
बुन सकते हैं
उन बचे हुए पन्नों को
रंग बिरंगे सतरंगे रंगों से
भर सकते हैं,
सजा सकते हैं
बुराई को हटा नहीं सकते हैं
लेकिन अच्छाई से मिटा सकते हैं
पिछले पन्नों पर की गई
उन गलतियों से
सबक सीख सकते हैं
नए पन्नों पर पुनः गलतियां न हों या
कम हो नियंत्रण रख सकते हैं
हां सजा सकते हैं
अपने कर्मो को
बना सकते हैं अपने जीवन को
_ सोनम पुनीत दुबे