Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
27 Aug 2020 · 4 min read

शिव कुमारी भाग ११

चचेरी दीदी की शादी तय होनी थी। उनके लिए जब लड़का देखने झरिया गए, तो मैं भी गया था। बात पक्की करके जब ट्रेन से लौट रहे थे तो आद्रा स्टेशन पर ट्रेन कुछ देर रुकती थी।

ट्रेन का इंजिन बदला जाता था। जब ट्रेन दुबारा चलना शुरू हुई , तो जिस दिशा से हम आ रहे थे, ट्रेन वापस उसी दिशा की ओर चल पड़ी, मैं थोड़ा चिंतित हो रहा था, ताऊजी के साथ आये उनके खास दोस्त, मेरी परेशानी समझ कर मज़ाक मे बोल पड़े, कि हम लोग वापस झरिया लौट रहे है,

मुझे उदास पाकर फिर बोले ये ट्रेन थोड़ी सी आगे जाकर घूम जाएगी ,चिंता मत करो।

मैंने चैन की सांस ली। घर पहुंच कर बहनों ने मेरी भी राय ली कि जीजाजी कैसे लगे,

मैंने कहा ,बहुत अच्छे!!

मेरी त्वरित सकारात्मक टिप्पणी के पीछे, उनके द्वारा दिलवाई गयी , दो इलास्टिक की बेल्ट का भी हाथ रहा था, एक मैं पहने हुआ था और दूसरी जेब मे पड़ी थी।

ऐसे ही एक दिन किसी और के रिश्ते की बात हो रही थी , दादी उनको जानती थी, उनके मायके के पास वाले कस्बे से ताल्लुक रखते थे, लड़का अच्छा था,
पर दादी बोल पड़ी, वहाँ भूल कर भी रिश्ता मत करना, इनके दादा और पड़दादा को मैं जानती हूँ,

“रामर्या, बात बात म भेन बेटी तक को गैणो गूठी अडाणा राख देता”
(कमबख्त, बात बात मे अपनी बहन बेटियों के गहने तक गिरवी रख देते थे)

ये एक बात दादी के लिए काफी थी उनके बारे मे अपनी नकारात्मक राय बनाने मे।

उनका ये मानना था कि छोटी छोटी बातों मे कोई अपनी बहन बेटियों के अमानती गहने रेहन पर रख कर पैसे उधार लेता है क्या?

थोड़े कम मे गुजारा कर लो। परेशानी भी झेल लो पर गहनों को हाथ मत लगाओ और अमानत पर तो बिल्कुल भी नही।

गहने तो माँ बाप का दिया हुआ आशीर्वाद और सुरक्षा कवच हैं जो घोर विपत्ति आने पर ही काम आएंगे।

आज की गोल्ड लोन कंपनियों और क्रेडिट कार्ड के आम चलन को दादी बहुत गालियां देतीं।

चचेरी बहन की शादी अच्छे से हो गयी, दादी के एक भतीजे का बेटा भी उस शादी मे शरीक हुआ, जो उस वक़्त आसाम के किसी चाय बागान मे कार्यरत थे।

उनसे मिलकर दादी इतना खुश हुई कि घंटो अपने मायके के बारे मे खोजबीन लेती रही,

कभी खिलखिला उठती तो कभी रो पड़ती।

मैंने दादी को एक दो बार ही पीहर जाते देखा था, उन्हें अपने साथ किसी और को ले जाने की आवश्यकता नही थी, वो तो अकेले ही कहीं भी जाने मे सक्षम थी।

दिल्ली मे जाकर मुसाफिरखाने मे कितनी देर बैठना पड़ेगा, वहां से कब दूसरी ट्रेन मिलेगी, उन्हें सब पता था। स्टेशन पर कुली ज्यादा ज्ञान बांटने लगता, फिर उनसे गालियां खाकर ही चुप होता ,कि कैसी खतरनाक औरत से पाला पड़ा है,

उनके आगे चालाकी की कोई गुंजाइश नही थी। सफर के लिए दो तीन दिनों का खाना घर से ही बनवा के ले जाती थी।

फिर जब लौटती, तो माँ , ताईजी और आस पड़ोस की महिलायें उनके पाँव छूती, छूना क्या बाकायदा पिंडलियों तक ले जाकर उंगलियों से दबाना पड़ता तब जाकर उनको चैन मिलता।

आशीर्वाद के साथ ये इशारा भी होता कि शेरनी लौट आयी है, अनुपस्थिति मे जो किया सो किया, अब संभलने की जरूरत है।

एक दिन दादी से पूछ बैठा कि कोलकाता किस तरफ है, उन्होंने घर के पीछे वाले हिस्से की ओर इशारा कर दिया जिधर से सूरज रोज निकलता था।

मैं कोलकाता को अपने दिमाग के नक्शे मे उत्तर दिशा मे बसा चुका था क्योंकि रेलवे स्टेशन पश्चिम दिशा मे था और कोलकाता की ट्रेन आकर फिर उत्तर दिशा की ओर सीधी चली जाती थी।

अब सारा शहर नए सिरे से बसाना था , गंगा नदी भी नन्हे दिमाग में गलत दिशा मे बह रही थी।

मैं सिर्फ सोच रहा था दादी अगर थोड़ी पढ़ी लिखी होती तो फिर क्या होता?

उनके दिमाग मे जो भी था बिल्कुल साफ था किसी शक और असमंजस की कोई जगह नही थी।

एक दिन दादी, दादाजी के पास बैठकर अपने सभी जानने वालों के नाम, पते, जगह आदि को बोल बोल कर, झाड़ पोंछ कर करीने से फिर अपने दिमाग मे बैठा रही थी। दादाजी बीच बीच मे अपनी विशषज्ञों वाली राय दे रहे थे।

उनकी बात ध्यान से सुनकर नई सूचनाएं दिमाग मे भरती जा रही थी।

बीच बीच मे दादी उनकी जानकारी सुधार भी देती

“श्याणो थान ठाह कोनी” (आपको ये बात पता नही है)

” थे तो पुराणी बात कह्वो हो, फलानो तो अब बनारस रहण लागग्यो”

(आप तो पुरानी बात बता रहे है, फलाना तो अब बनारस रहने लग गया है)

दादी के ज्ञानकोष का ये भाग इस तरह नए संस्करण के साथ तैयार हो जाता । ये अभ्यास हर एक दो साल मे होता ही था।

राजस्थान से जब कभी , बही भाट/ब्रम्हभाट (वंशावली का ब्यौरा रखने वाले) आते तो दादी बहुत खुश होती, पहले तो वो उनकी जांच करती कि ये उनके वाले ही है तो?। एक बार आश्वस्त होने पर चाव से पूरे वंश का पीढ़ी दर पीढ़ी इतिहास सुनती, कौन कहाँ से आकर कहाँ बसा।

घर के नए सदस्यों का नाम पंजीकरण करवाती। फिर उनसे भजन वगैरह सुनती। विदा करते वक़्त दक्षिणा के साथ कपड़े भी देती थी और पूछ भी लेती कि अगली बार कब आना होगा?

पीढ़े पर बैठी बैठी बोल उठती

“देशां की तो बात ही और थी”
(अपने राजस्थान की तो बात ही और थी)

एक पल के लिए प्रवासी होने का दर्द भी झलक पड़ता।

फिर दूसरे ही क्षण बोलती

“जा रे छोरा, तेरी माँ न बोल चा बणा देसी”
(जाओ अपनी माँ को बोलो मेरे लिए चाय बना देगी)

ये सुनते ही मैं चौके की ओर दौड़ पड़ता। पीछे से दादी आवाज़ देती,
“रामर्या, भाज मना, पड़ ज्यासी”
( मूर्ख, दौड़ो मत गिर जाओगे)

Language: Hindi
3 Likes · 4 Comments · 746 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Umesh Kumar Sharma
View all
You may also like:
बाल शिक्षा कविता पाठ / POET : वीरचन्द्र दास बहलोलपुरी
बाल शिक्षा कविता पाठ / POET : वीरचन्द्र दास बहलोलपुरी
Dr MusafiR BaithA
हरषे धरती बरसे मेघा...
हरषे धरती बरसे मेघा...
Harminder Kaur
तबकी  बात  और है,
तबकी बात और है,
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
प्रकृति में एक अदृश्य शक्ति कार्य कर रही है जो है तुम्हारी स
प्रकृति में एक अदृश्य शक्ति कार्य कर रही है जो है तुम्हारी स
Rj Anand Prajapati
मंजिल-ए-मोहब्बत
मंजिल-ए-मोहब्बत
Dr. Akhilesh Baghel "Akhil"
Natasha is my Name!
Natasha is my Name!
Natasha Stephen
राम आधार हैं
राम आधार हैं
Mamta Rani
अच्छा लगने लगा है !!
अच्छा लगने लगा है !!
गुप्तरत्न
सौन्दर्य के मक़बूल, इश्क़! तुम क्या जानो प्रिय ?
सौन्दर्य के मक़बूल, इश्क़! तुम क्या जानो प्रिय ?
Varun Singh Gautam
सौ रोग भले देह के, हों लाख कष्टपूर्ण
सौ रोग भले देह के, हों लाख कष्टपूर्ण
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
कोई मरहम
कोई मरहम
Dr fauzia Naseem shad
हँसते हैं, पर दिखाते नहीं हम,
हँसते हैं, पर दिखाते नहीं हम,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
वह एक हीं फूल है
वह एक हीं फूल है
Shweta Soni
जिंदगी में एक रात ऐसे भी आएगी जिसका कभी सुबह नहीं होगा ll
जिंदगी में एक रात ऐसे भी आएगी जिसका कभी सुबह नहीं होगा ll
Ranjeet kumar patre
*तुलसीदास (कुंडलिया)*
*तुलसीदास (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
मुक्तक
मुक्तक
जगदीश शर्मा सहज
हे परम पिता !
हे परम पिता !
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
💐प्रेम कौतुक-497💐
💐प्रेम कौतुक-497💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
सत्य की खोज
सत्य की खोज
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
"सुप्रभात"
Yogendra Chaturwedi
अगहन माह के प्रत्येक गुरुवार का विशेष महत्व है। इस साल 30  न
अगहन माह के प्रत्येक गुरुवार का विशेष महत्व है। इस साल 30 न
Shashi kala vyas
इतनी वफ़ादारी ना कर किसी से मदहोश होकर,
इतनी वफ़ादारी ना कर किसी से मदहोश होकर,
शेखर सिंह
2881.*पूर्णिका*
2881.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
■ दुनियादारी की पिच पर क्रिकेट जैसा ही तो है इश्क़। जैसी बॉल,
■ दुनियादारी की पिच पर क्रिकेट जैसा ही तो है इश्क़। जैसी बॉल,
*Author प्रणय प्रभात*
महबूबा
महबूबा
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
अब हर राज़ से पर्दा उठाया जाएगा।
अब हर राज़ से पर्दा उठाया जाएगा।
Praveen Bhardwaj
नववर्ष तुम्हे मंगलमय हो
नववर्ष तुम्हे मंगलमय हो
Ram Krishan Rastogi
रोज गमों के प्याले पिलाने लगी ये जिंदगी लगता है अब गहरी नींद
रोज गमों के प्याले पिलाने लगी ये जिंदगी लगता है अब गहरी नींद
कृष्णकांत गुर्जर
काश.......
काश.......
Faiza Tasleem
विजेता
विजेता
Sanjay ' शून्य'
Loading...