शिव आरती
सावन के अंतिम सोमवार को , बाबा भोलेनाथ के भक्तों को सादर समर्पित…..!
—————-
* शिव आरती *
*************
बम भोले भंडारी , बाबा भोले भंडारी ।
सत्यम्-शिवम्-सुंदरम् बाबा त्रिपुरारी ।। बम…
*
तुम हो नाथ सदाशिव स्वामी ओंकारा ।
गिरि कैलाश विराजत बहै गंग धारा ।। बम…
*
नागन की गलमाला मुण्डमाल धारी ।
भाल मयंक सुहानौ छवि लागै प्यारी ।। बम…
*
भक्तन के हितकारी बाबा महादेवा ।
पल में काज सँवारौ देवन के देवा ।। बम…
*
माँ गिरिजा के स्वामी नंदी असवारी ।
गोदी गणपति खेलत भर-भर किलकारी ।।बम…
*
शिवशंकर प्रलयंकर ताण्डव नृत्य करौ ।
नेत्र तीसरा खोलौ पल में प्रलय करौ ।।बम…
*
तन भसमी शमशानी विजया के रसिया ।
डम-डम डमरू बाजै मंत्रन के रचिया ।।बम…
*
कार्तिकेय भैरव कै तुम पितु हो बाबा ।
।
महावीरा तुम अंशा जय भोले बाबा ।।बम…
*
कृपा करौ करुणामय शरणागत तेरे ।
नीलकंठ नटराजा कष्ट हैरौ मेरे ।।बम…
*
बीच भँवर में नैया बाबा पार करौ।
तुम ही एक खिवैया आ उद्धार करौ ।। बम…
*
‘ज्योति’ प्रेम से जो जन यह आरती गावैं ।
मुक्ति मिलै माया ते शिव धामहि पावैं ।।बम…
—–
-महेश जैन ‘ज्योति’,
मथुरा ।
***