शिवोत्सव
शिव देवता नहीं
मानवता के धोतक हैं
नित ध्यान व खोज में रहने वाले
वैज्ञानिकता के बोधक हैं ।
जग कल्याण हेतु विषपान कर
नीलकंठ हुए,
ये चराचर के पोषक हैं ,
निकृष्ट पदार्थों को अपनाकर
नवनिर्मित करने वाले शोधक हैं ,
बाह्याडंबर नही है इनके पूजा-पाठ में
भांग धतूरे इनके भोजक हैं,
शांत प्रसन्न रहने वाले
रौद्र-रस के भी उद्गघोषक हैं ।
हर हर महादेव
शिव का सानिध्य सब को प्राप्त हो
साहिल…………??