Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 Sep 2024 · 3 min read

शिमला: एक करुण क्रंदन

उत्साह था मन में शिमला का
प्रकृति के बड़ा साथ मधुर मिलन का

मार्ग में गर्मी का अहसास हुआ
पिंजौर में सूरज उबलता हुआ

ऐसा तो नहीं डगलस ने लिखा था
यह मार्ग तो ठंडा ही नहीं था

फिर अभी दिन ढलने लगा था
मौषम रुख बदलने लगा था

मार्ग में शिमला से पहले
अल्पाहार प्रबंध किया था

नाशपाती के नीचे बूटे थे
ता ऊपर युगल रूप खड़े थे

बड़े स्वाद की चाय बनी थी
बड़ी सुगन्धित पवन वही थी
कहीं कहीं पर्वत ऊँचे थे
कहीं पे बदली स्वयं झुकी थी

मूक अभी तक मुझसे शिमला था
सिमटा सिमटा सकुचाया था

मैंने ही संवाद किया फिर

क्या हुआ यह उदासी क्यों हैं ?
थकी थकी निराश सी तुम क्यों हो ?

उसने जो कहा सुन शरमाया
अपने जख्म को जब था दिखाया

आई लाज मुझे मानव की सोच पर
हाय निरीह को समझ न पाया

शिमला बोला >>>>
कहते पहाड़ों की रानी मुझको
कैसे घाव दिखाऊं तुमको

ब्रिटिश राज ने मुझे बसाया
मेरे मन में विश्वास जगाया

नियोजित कर छोटी सी नगरी
बड़े ही जतन से मुझे सजाया

विश्राम स्थली मैं बन गई उन की
ग्रीष्म की राजधानी भी बनाया

ये अंग्रेज जब भी जायेंगे
मेरे अपने तब मुझको पायेंगे

गले लगाकर अवसाद हरुंगी
जी भर उनको प्यार करुँगी

रिज़ औ माल पर आधुनिकता
प्रकृति के संग मन्त्र मुग्ध करुँगी

कुफरी में याक सवारी करेंगे
नालदेरा में प्रसन्न रखूंगी

न जाने क्या क्या सोचा था
भेंट उपहार भी सोचा था

एक पोप ने प्रयोग किया था
सेब मुझे श्रंगार दिया था

ईसाई से सनातन हुआ था
स्टोक्स से सत्यानन्द हुआ था

ऊचे पर्वत बादाम अखरोट ने
जी भर मुझको प्यार दिया था

समृद्धि खूब फलीभूत हुई
शनैः शनैः दरिद्रता दूर हुई

अब पूंजी के नव वृक्ष लगे
मोल तौल के सुर भी सुने

होने लगा फिर दोहन मेरा
आगे न सुन पायेगा मन तेरा

काट काट मेरे अंगों को
नग्न किया मेरे ही तन को

लोहा कंकरीट सीमेंट से
रंग दिया मेरे घावों को

भवन इमारत ऊँचे ऊँचे
भुला दिया मेरे भावों को

बेचो खरीदो सौदे पर सौदे
पड़ने लगी हर अंग खरोंचे

मेर बच्चे ये वन जंगल सच्चे
शेर औ चीते सियार और कुत्ते

डरने लगे मानव के शोर से
मानव कर्ता बन बैठा भोर से

मेरा सौन्दर्य अब खो बैठा
काष्ठ शिल्प कला खो बैठा

भूल गया घर प्यार दुलार
शीत लहर भरी मन्द बयार

प्रकृति संपदा न आंचल छोड़ी
मैं तो मानव से गई निचोड़ी

निर्लज्ज को फिर भी लाज न आये
नित नए बहुमंजिल भवन बनाये

जलवायु भी अब लगी बदलने
गर्मी की ऋतू लगी है आने

पर्यटक विदेशी कम ही आते
अपने मुझे समझ नहीं पाते

तूने पूछा तो ही कहा है
नहीं शिकायत अब मैं करती

रह के मूक मैं सबकुछ सहती
अंतस में घुट घुट रोती रहती

स्नेह गोद को देकर भी मैं
अपने आँचल देकर लाढ़ मैं

वानरराज को दया तब आई
अपना आतंक फ्री दिया मचाई

कहीं जंगल शिकार बने तो
मनुष्य अतिक्रमण क्रमण करे तो

उन्होंने ये साम्राज्य बनाया
अपना नया आंतंक फैलाया

करुण कथा है यह मेरी
अब जिम्मेदारी है तेरी

समझ सको तो सबसे कहना
ये वनस्पति औषधि गहना

मेरे आंचल में ही रहना
कृपया मेरी पीढ़ समझना
ये करूँ क्रन्दन शिमला का
पर्वत से घिरे सुन्दर से घर का

सुनके मेरी आँख भर आई
आह मानव तुझे लाज न आई

कैसे करेगा तू भारपाई
क्यों बना तू आताताई

ये प्रकृति देन ईश्वर की
कद्र नहीं तूने कर पाई

पानी की विकट समस्या
तेरे स्वार्थ कारण ही आई

भू स्खलन औ बादल फटना
गाँव बस्ती संग उजड़ना

तेरी करतूतें ही है लाइ
संभल अभी न देर लगाई

करूँ सचेत सावधान तुझको
कर मंथन सम्मान दे मुझको
अन्यथा
खुद से हाथ पड़ेंगे धोना
बिन आंसू के पड़ेगा रोना

Language: Hindi
2 Likes · 23 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Dr.Pratibha Prakash
View all
You may also like:
✍️ रागी के दोहे ✍️
✍️ रागी के दोहे ✍️
राधेश्याम "रागी"
*
*"राम नाम रूपी नवरत्न माला स्तुति"
Shashi kala vyas
समय का निवेश:
समय का निवेश:
पूर्वार्थ
शरद पूर्णिमा
शरद पूर्णिमा
Raju Gajbhiye
मुर्दे भी मोहित हुए
मुर्दे भी मोहित हुए
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
//सुविचार//
//सुविचार//
विनोद कृष्ण सक्सेना, पटवारी
वो हमें कब
वो हमें कब
Dr fauzia Naseem shad
😊लघु-कथा :--
😊लघु-कथा :--
*प्रणय प्रभात*
गर समझते हो अपने स्वदेश को अपना घर
गर समझते हो अपने स्वदेश को अपना घर
ओनिका सेतिया 'अनु '
पापा की तो बस यही परिभाषा हैं
पापा की तो बस यही परिभाषा हैं
Dr Manju Saini
जागो अब तो जागो
जागो अब तो जागो
VINOD CHAUHAN
"जूते"
Dr. Kishan tandon kranti
जो भी मिल जाए मत खाओ, जो स्वच्छ मिले वह ही खाओ (राधेश्यामी छ
जो भी मिल जाए मत खाओ, जो स्वच्छ मिले वह ही खाओ (राधेश्यामी छ
Ravi Prakash
रामचरितमानस
रामचरितमानस
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
बुझदिल
बुझदिल
Dr.Pratibha Prakash
और भी हैं !!
और भी हैं !!
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
*****सूरज न निकला*****
*****सूरज न निकला*****
Kavita Chouhan
यदि गलती से कोई गलती हो जाए
यदि गलती से कोई गलती हो जाए
Anil Mishra Prahari
मैं भारत की बेटी...
मैं भारत की बेटी...
Anand Kumar
*****खुद का परिचय *****
*****खुद का परिचय *****
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
मैं चाहती हूँ
मैं चाहती हूँ
ruby kumari
तूं मुझे एक वक्त बता दें....
तूं मुझे एक वक्त बता दें....
Keshav kishor Kumar
सूरज जैसन तेज न कौनौ चंदा में।
सूरज जैसन तेज न कौनौ चंदा में।
सत्य कुमार प्रेमी
अच्छा बोलने से अगर अच्छा होता,
अच्छा बोलने से अगर अच्छा होता,
Manoj Mahato
अद्भुद भारत देश
अद्भुद भारत देश
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
हर रात की
हर रात की "स्याही"  एक सराय है
Atul "Krishn"
तब मानोगे
तब मानोगे
विजय कुमार नामदेव
2955.*पूर्णिका*
2955.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
काजल की महीन रेखा
काजल की महीन रेखा
Awadhesh Singh
अरब खरब धन जोड़िये
अरब खरब धन जोड़िये
शेखर सिंह
Loading...