शिक्षित युवा बेरोजगार है!
शिक्षित युवा बेरोजगार है,
हाथ तंग है खूंँखार है।
शिक्षित युवा………..।
लिए बैठा शिक्षा का ज्ञान है,
कर कुछ नहीं सकता यही हथियार है।
शिक्षित युवा ………..।
दर-दर भटके पाने को मोहताज है,
रोजगार नहीं सरकार बेकार है।
शिक्षित युवा…………।
करता नहीं कोई व्यापार है,
धन-दौलत शिक्षा में बर्बाद है।
शिक्षित युवा……….…।
टिका हुआ है नौकरी बनी आस है,
भ्रष्टाचार में बिका रोजगार है।
शिक्षित युवा…………..।
पढ़-लिख कर फिर से ढ़ो रहे मजबूरी,
शिक्षा हुई बेजान कर रहे मजदूरी ।
शिक्षित युवा ………….।
आशा तृष्णा शिक्षा से जुड़े हुए,
बेरोजगारी भत्ते में युवा टिके हुए ।
शिक्षित युवा …………..।
रोजगार का कर रहे झगड़ा ,
बेरोजगार में शिक्षा बदनाम है ।
शिक्षित युवा ……………।
???
✍?
***बुद्ध प्रकाश ;
****मौदहा ,हमीरपुर।