शिक्षा पद्धति और भारत
मैकाले ने शिक्षा पद्धति बदल के देश को जो नुकसान दिया ।
गुरुकुल ऋषिकुल बंद किये शिक्षा का शुरू व्यापार किया।।
तब के सारे नेता भी तो अपने देश के बड़े से बड़े व्यापारी थे।
दुश्मन थे देश के सब इसलिए सभी मैकाले के आभारी थे।।
लेकिन अब देश की सत्ता देशभक्तों के हाथ में आई है।
इसलिये देशवासियों ने मिलकर सरकार से गुहार लगाई है।।
अब समय आ गया गुरुकुल व्यवस्था को फिर से स्थापित करना है।
फिर से सनातनी शिक्षा पद्धति को अपना कर आगे बढ़ना है ।।
अपने भारत को फिर से हमें विकसित सोने की चिड़िया बनाना है।
जो विश्वगुरु कहलाता था वही दर्ज़ा संसार में फिर से पाना है।
कहे विजय बिजनौरी शिक्षा हर देश की बैक बोन कहलाती है।
जिस देश की शिक्षा अच्छी है उस देश की विश्व में ख्याती है।।
विजय कुमार अग्रवाल
विजय बिजनौरी ।