शिक्षक दिवस (5 सितम्बर2020)
शिक्षक दिवस( 5 सितंबर 2020)
सूर्य की रोशनी ?सत्य का प्रकाश?
आज का दिवस मेरे लिए भी है कुछ खास
शिक्षक दिवस की आप सभी को बधाई ?
शुक्र है भगवान का कि आज यह शुभ घड़ी आई।
शिक्षक ???बिन ज्ञान नहीं°°°
ज्ञान बिन, सम्मान नहीं।
शिक्षक और शिक्षार्थी बनना भी आसान नहीं।
धन्य !! वो शिक्षक भी जिसने अच्छा विद्यार्थी पाया।
प्रकृति ने तो कितनों को ही है ,शिक्षक बनाया:-
नदियों ? ने कठिनाइयों में भी रास्ता बनाया।
आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंच कर भी झरनों⛲ ने हमें धरती से जुड़े रहना बतलाया।
चील ?ने हमें अच्छे शिक्षक बनने का अभ्यास करवाया।
कोई उस की नजरों से? कभी नहीं बच पाया।
सूर्य ?ने हमें अनुशासन सिखलाया।
रात्रि ने हमें चाँद ? से मिलवाया।
अज्ञानता के अंधेरे को आसमां ने सितारों से ✨ मिलवाया।
लग्न का पाठ हमें चकोर ने सिखलाया ।
पेड़ों?? ने हमें ऊंचे उठना सिखाया।
पहाड़ों ??️⛰️ने हमें ऊंचाइयों से मिलवाया ।
इस धरती?️ ने सब कुछ सहना सिखलाया ।
इस प्रकृति ने सभी को अच्छा इंसान ??बनाया।
गुरु ने भी उच्च शिक्षा ??????देकर बच्चों को अपना फर्ज निभाया।
शिष्य ने भी गुरु दक्षिणा?? दे अपना कर्ज चुकाया।
इस प्रकृति?? ने सबको देनदार बनाया।
अर्थात – हर मनुष्य अपने जीवन में हर किसी से कुछ न कुछ अवश्य ही सीखता है ।
इस शुभ अवसर पर आप सभी अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई ।??
आभार
रजनी कपूर