शिक्षक दिवस
नित प्रात: गुरु वंदन मे मै दर्शन आपका करती हूँ,
जीवन की हर बेला मे आदर्श आपका रखती हूँ!
मासूम सी मुस्कान लिए जीवन का पाठ पढ़ाना,
याद आती है वो हृदयग्राहि मधुरित बाते, जो गूंजती है
अब भी कहीं आत्मा की गहराईयों में,
शिष्या हूँ और तनया भी यह सौभाग्य हमारा,
माटी की इस काया को जो ज्ञान का दीपक बनाया!
शिक्षक दिवस के शुभ संध्या में
करती हूँ साभार सहृदय श्रद्धा सुमन समर्पित आपको,
यह मानव जीवन आपने जो सार्थक बनाया!