शिक्षक दिवस का दीप
शिक्षक दिवस सम्मान का पर्व,
शिक्षक होता विद्यार्थी का गर्व,
शिक्षक दिवस एक जलती मशाल,
विद्यार्थी शिक्षक के दीपक की थाल,
वर्ष में एक दिन शिक्षक के लिए,
शिक्षक के कड़ी मेहनत के लिए,
करते है उनको शत् – शत् प्रणाम,
इजहार करते सब विद्यार्थी खुशी अपनी,
लाने को शिक्षक के हृदय में मुस्कान,
निकले उनके मुख से आशीष,
देख विद्यार्थी के ऐसे समर्पण के भाव,
शिक्षक बरसाए अपने ज्ञान अमृत की धार,
सूर्य से अत्यधिक उज्जवल चेहरा शिक्षक का होता,
अपनी ज्ञान किरणों से शिक्षक,
छुपी हुई विद्यार्थी की शक्ति को रोशन कर ,
जीवन के अँधेरे जग में मार्गदर्शन कराता,
नमन है शिक्षक दिवस पर ,
उन सभी शिक्षको को,
जो ज्ञान का दीप है जलाये।
रचनाकार-
✍🏼✍🏼
बुद्ध प्रकाश
मौदहा हमीरपुर।