शाबाश चंद्रयान-३
शाबाश बिक्रम ! शाबाश प्रज्ञान !
शाबाश वैज्ञानिक शाबाश विज्ञान !
शाबाश ही इसरो शाबाश चंद्रयान !
शाबाश शाबाश भारत देश महान !
चाँद तुम पहले-दूसरे आसमान पर !
हम खुशी से सातवें आसमान पर !
हमें अंतरिक्ष और भी आगे जाना है !
लंबी यात्रा को मिला चाँद ठिकाना है !
हमने तो चाँद पर चार चाँद लगा दिए !
चाँद में भी ये प्यारे से तिरंगे लगा दिए !
सफलताओं के कीर्तिमान बना दिया !
भारत का गौरव-अभिमान बढ़ा दिया !
विश्व में हमने इतिहास है रच दिया !
मेहनत से सपनों को है सच किया !
अब तो ये सारे के सारे चाँद-सितारे !
मुठ्ठी में और मौरूसी में होंगे हमारे !
जब भारत ही शून्य का ज्ञान बताए !
और भारतीय सामर्थ्य विज्ञान जताए !
तभी प्रज्ञान चाँद पर तिरंगा फहराए !
अंतरिक्ष में भी प्यारा परचम लहराए !
ये अपना विजयी विश्व तिरंगा प्यारा !
आज जीत गया है ये अंतरिक्ष सारा !
कोई भी ग्रह, नक्षत्र या फिर हो तारा !
धूमकेतु या आकाशगंगाओं की धारा !
‘बसुधैव कुटबंकम’ से भी आगे निकल !
‘अंतरिक्ष कुटबंकम ‘ की सोच अखिल !
भारत से ये अनवरत अलख जगाना है !
पृथ्वी से ब्रह्मांड तक का पार पाना है !
~०~
चंद्रयान-३ की सफलता पर सभी को
बधाई और शुभकामनाओं सहित इसरो के
सभी वैज्ञानिकों को समर्पित। जीवनसवारो.