शाखाएं
है जड़ें ज़रूरी,
होते है फल फूल
सबसे ज़रूरी,
लेकिन,
ज़रूरी तो शाखाएं भी है।
यही तो उगाती है
पत्तियों को,
जो भोजन बनाती है
पेड़ के लिए,
पालती है फूलों को,
बनाती है उनको
मीठा फल,
उसे कोई महत्व
देता ही नहीं,
जब तक गिर न जाए
वो मज़बूत शाखा,
फिर न काम आती है
वो जड़ें भी,
सूख जाती है पत्तियां भी,
फल फूल भी
फिर कहां आयेंगे,
रखना होगा ख्याल थोड़ा
अब शाखाओं का भी।