शांत वातावरण
जब रहता शांत वातावरण
मन रहता अहरणीय सदा
किसी भी विद्याम्यासों को
कम पढ़े फिर रहता याद
शांत वातावरण ही हमको
सिखाता शांत रहना हमें ।
हमे किसी बात का फैसला
गुस्से, प्रतिघात, आक्रोश में
कभी न ले अद्ल किसी का
शांत वातावरण में बैठ कर
सोच -समझकर ले फैसला
सौम्य ही मानुजों की स्मृति ।
हमें सदा रहना चाहिए संवेगहीन
धीर दिल में करता हरि निवास
शांत में लिया गया हर फैसला
क्रोध, आक्रोस वाला अद्ल से
होता लाख गुना उत्कर्ष , उत्तम
प्रभंजन ही हम सब की निशानी ।
अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार