शहीद भारत यदुवंशी को मेरा नमन
लोगो का इतना बडा कारवा मेने इस से पहले शहीद मेजर अमित थेगे के समय देखा था जब वो अपने देश भारत की सुरक्षा मे अपना बलिदान देकर अपने घर तिरंगे मे लिपटे हुए पहचे थे 🇮🇳
और कल देखा जब शहीद भारत यदुवंशी का हमने स्वागत किया ये सब देख कर बहुत गर्व महसूस होता हैं की हमारे ज़िले के साथ साथ इसके गांव मे रहने वालो के मन मे कितना देशप्रेम हैं वैसे तो ये देशप्रेम हमारे पूरे भारत मे हैं और आशा हैं हमेशा रहेगा 👍
ये कोई छोटी बात नही होती की जिस माँ ने अपने बच्चे को 9 माह पेट मे रखा हो, पाला हो, बड़ा किया हो वो अपने लाल को दूसरी माँ की सुरक्षा के लिए सरहद पर भेज दे …शादी उस इंसान से करना ज़िसकी ज़िन्दगी उसकी खुद की ज़िन्दगी नही हैं ये बहुत बड़ी बात हैं की वो लड़की ये अच्छे से जानती हैं की उसका हमसफर कभी भी दूसरे सफर पर निकल सकता हैं…
मेने यहा माँ और पत्नी की बात की हैं क्योकि मुझे लगता हैं ये दोनो रिश्ते बहुत भाबुक होते हैं दुख तो एक पिता को,भाई को, बहिन को, बच्चो को, और एक सच्चे देशवासी को भी बहुत होता हैं साथ मे गर्व भी बहुत होता हैं
ऐसा सम्मान हर किसी को नही मिलता इसको पाने के लिए भारत माँ को समर्पित होना पड़ता हैं
ग्राम रोहना कला निवासी शहीद भारत य़दुवंशी पिता ओम प्रकाश य़दुवंशी थल सेना मे सैनिक के पद पर पदस्थ थे
वर्तमान में वे कश्मीर के बारामूला इलाके में पदस्थ थे
बुधवार को गश्त करते समय आतंकवादियों के साथ सैन्य कार्रवाई में वो वीरगति को प्राप्त हुए
ज़िसका नाम ही भारत हैं उसने आज अपने नाम को सार्थक कर दिया हमारे द्वारा किया गया उनका ये स्वागत बहुत ही कम हैं उनके बलिदान की तुलना मे और शायद ही कोई हो ज़िसकी आँखो मे भारत के लिए आसु ना हो ….ईश्वर से बस अब इतनी ही विनती हैं की इनकी आत्मा को शांति दे और इनके परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दे l
यह देश आपका बलिदान हमेशा याद रखेगा…वन्दे मातरम 🙏💐🌸ॐ शांति
– सुरभी भारती (छिन्दवाड़ा म.प्र)