शहीद ए आजम भगत सिंह
*** शहीद ए आजम भगत सिंह ***
****************************
भारत की आन बान शान पर कुर्बान
शहीद भगत सिंह जी महान है महान
बंगा गांव में पैदा हुआ सपूत सरदार
देशहित में कर दिया मन धन परवान
किशन सिंह और विद्यावती का लाल
फिरंगियों से लोहा लेने वाला इन्सान
लाल रक्त वक्त पर किया देश के नाम
रंग दिया बंसती चोला संग निज जान
शहादत की इबादत करता मुल्क सारा
आजादी वास्ते जान वारी देखे जहान
साण्डर्स की हत्या कर साहस दिखाया
गोरे सभी देखते रह गए हर लिए प्राण
बम विस्फोट कर ब्रिटिश राज हिलाया
खुली खिलाफत को गति कर दी प्रदान
लाहौर जेल में बंदी कर किया प्रहार
माँ के लाल को सुनाया फांसी फरमान
राजगुरु, सुखदेव संग बंदी रहा सरदार
23 मार्च को फांसी चढ़ गया नौजवान
मनसीरत मेरा रंग दे बंसती चोला गाए
शहादत की शहामत में गाए मधुर गान
*****************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)