शहीदों को नमन
आज मैं नमन करती हूँ उन वीरों को जिनके बलिदानों की खातिर आज हम सबको यह साल भी नसीब हुआ ।
सीमा के सभी रक्षकों को जिनकी खातिर हम सब अपने आपको सुरक्षित महसूस करते है ।
उनको नमन!!
हम अपनी खुशियों को बाँट रहे हैं नए साल का आगमन कर रहे हैं ।
क्यों हम उनको भूल रहे हैं जिनके चिराग सीमा की रक्षा करते हुए और देश की ख़ातिर शहीद हो गए ।
मैं पूरे देश की तरफ से उन वीरों के आगे नतमस्तक हूँ और उनके माता-पिता को सहृदय नमन करती हूँ जिन्होंने ऐसे वीर सुपुत्र पाए ।