शहीदों को नमन-मासूम प्रश्न
बच्चा जब माँ से बोला।
क्यों पापा लौटकर है नहीं आते
माँ बेचारी सोच में पड़ गयी।
बोली अभी पहले पढ़ लो।
उसके बाद समझना।
अभी तो बस है तुझको पढ़ना।।
पर कहकर माँ फिर सोच में पड़ गयी।
अब इसे में क्या समझाऊँ ।
है इसके पापा क्यों लौट नहीं आते ?
माँ मन में रोकर बोली अब में तुझे क्या बतलाऊँ।
पापा तेरे हैं नहीं अब लौट आने वाले।
हाँ मैं बस इतना कह हूँ सकती।
जैसे तू मेरा राजा बेटा है ।
वैसे ही तेरे पापा की एक ओर माँ है माँ भारती।।
पापा तेरे अभी व्यस्त हैं करने में उनकी सेवा।
और यह कहकर फूट-फूटकर रो पड़ी…..
हाय विधाता है तुमने ये क्या गजब कर डाला।
कि मेरे ही हिस्से में आया सारी सृष्टि से गरल का हाला।।