शहादत को नमन
19.6.2020
खेमकिरण सैनी
??वीरों की शहादत??
यौवन का फूल भी खिला नहीं
माथे पर सेहरा सजा नहीं
शौर्य को फिर भी तजा नहीं,
आया तिरंगे में लिपटा वही!
नतमस्तक हो भारतमाता
ऐसी शहादत पर रोती है!
मातृभूमि के एक खंड की खातिर
बीस माँओं की कोख उजड़ती है!
मरने से नहीं डरते बाँकुरे
कफ़न बाँधकर चलते हैं,
शत्रु से लोहा मनवाकर
बलिवेदी पर चढ़ते हैं!
हॄदय का क्षोभ बढ़ जाता है
शत्रु की बेईमानी में जब वे फँसते है
राजनीति के कूटनैतिक षडयंत्रों में
जवान निहत्थे जब मरते हैं।
सैन्य शक्ति है भविष्य की इमारत
देश की सुरक्षा है वीरों की इबादत!
सस्ती न हो वीरों की शहादत,
सैन्य बलिदान पर हो न तिज़ारत।
दुश्मन को मुँहतोड़ जवाब मिले
शहादत को उचित सम्मान मिले!
सैनिकों को सैन्य अधिकार मिलें
शहीदों के परिजनों को रोज़गार मिलें!
चीन, नेपाल, पाकिस्तान
पड़ोसी बने घातक शैतान
कर्तव्यबद्धता में जो डटे जवान
रक्षा उन सबकी करना भगवान!
????शहीदों को कोटिशः नमन????
??जय जवान! जय हिन्दुस्तान??