शराब की वज़ह से
कितने संगीन गुनाह हुए
शराब की वज़ह से
हाय,घर के घर तबाह हुए
शराब की वज़ह से…
(१)
बनती हुई कहानी में ही
चढ़ती हुई जवानी में ही
रोशन चेहरे स्याह हुए
शराब की वज़ह से…
(२)
कैसे-कैसे सयाने लोग
दीवाने-मस्ताने लोग
धीरे-धीरे गुमराह हुए
शराब की वज़ह से…
(३)
जिन्हें मुस्कान होना था
ख़ुशी का गान होना था
वही चीख-वही कराह हुए
शराब की वज़ह से…
#geetkar
Shekhar Chandra Mitra #नशा
#लखन_कुमार_सिंह #सड़क_दुर्घटना
#lakhan_kumar_singh #शराबी
#RoadAccident #हेलमेट #सुरक्षा