शब्द सीढ़ी
**************************
❆ शब्द सीढ़ी –
❆ तिथि – 05 दिसंबर 2018
❆ वार – बुधवार
❆ शब्द – कृष्ण, राधा, रुक्मणी, मीरा, सुदामा
▼ विषय अनुसार रचना
हर कोई कहते सुनते , तीन लोक से मथुरा न्यारी है।
उसके एक मात्र अधिनायक , बनवारी मुरलीधर गिरधारी है।
गोकुल में बैठ ड़ार कदम्ब पर ,सबके चीर हरे, और हरे हिया।
सबको आकर्षित करनें वाले #कृष्ण की वृषभानु लली है प्राणप्रिया।
कोई भी रिश्ता नहीं देखो फिर भी हृदयगुहा विराजे है श्री #राधा।
सत्य वचन सब यही उच्चारें इनके बिना काँन्ह कुँवर है आधा।
रणछोड़दास बन भागे तब द्वारिकापुरी में पाई इन्होंने शरण।
लाज राख पटरानी बनाई स्वयं #रुक्मणी ने अरज कर किया वरण।
पति कुटुम्ब कुलमर्यादा त्याग जोगन बनी #मीरा गिरधरनागर की।
राज पाट महल नौमहले छोड़ पी गई विष प्याला ‘पी’ नटनागर की।
सुधबुध भूल भई बावरी वन उपवन गाये लेकर एकतारा।
ज्योति में ज्योति समा गई हाथ न आया कुछ, ‘राणा’बेचारा।
बाल सखा संदीपनी आश्रम का नाम बताया गरीब #सुदामा।
सुनते कान नाम मित्र का छोड़ भगे जामा पगरखी तथा सारी वामा।
पूर्णावतार सच्चिदानन्दघन की अपूर्व सब लीला हैं अपरम्पार।
वेदपुराण उपनिषदशास्त्र ऋषिमहर्षि असमर्थ कैसे ‘अजय’ पायें पार।
#स्वरचित_मौलिक_सर्वाधिकार_सुरक्षित*
✍ अजय कुमार पारीक’अकिंचन’
☛ जयपुर (राजस्थान)
.Ajaikumar Pareek.
*****************************************