Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 May 2023 · 3 min read

#व्यंग्य_काव्य

#व्यंग्य_काव्य
■ जूतों का आत्म-कथ्य…
【प्रणय प्रभात】
हम भदरंगे हम कटे-फटे टूटे से
हम अपनी किस्मत पर रूठे-रूठे से।
हम वो जिनके हैं दाग़ बदन पर भारी,
हम वो जिनकी मरने जैसी तैयारी।
हम रहे पांव में बरसों मगर बने ना,
हम बलशाली थे लेकिन कभी तने ना।
सब सोच रहे होंगे आख़िर हम क्या हैं,
हम भूत-प्रेत हैं या फिर कोई बला हैं?

हम उधर रहे हैं जिधर हमारे स्वामी,
हम वफ़ादार हैं मालिक के अनुगामी।
हमको शिल्पी ने होकर मगन रचा था,
किस्मत में सेवा करना सिर्फ़ लिखा था।
हम गूंगे-बहरे, अंधे संग अज्ञानी,
पर क्या होती है थकन कभी ना जानी।
कुछ बंधु हमारे बेहद सुख पाते हैं,
जो सदनों तक में जमकर चल जाते हैं।

कुछ भाई हमारे चलते हैं मखमल पर,
कुछ भाई हमारे बने जगत के रहबर।
जिनके पीछे यह देश चला करता है,
जिनको छू कर इक वर्ग पला करता है।
कुछ भाई जिनकी बोल रही है तूती,
कुछ जिनकी क़ीमत आसमान को छूती।
हम सुख-सुविधा से दूर कष्ट सहते हैं,
हम अपनी गाथा आज मगर कहते हैं।

हम वो हैं जो जुड़वा भाई कहलाते,
जूते हैं हम, चरणों में पाए जाते।
स्वामी ही अपना पालक है रहबर है,
अपनी शोभा भी मालिक पर निर्भर है।
मंत्री पद में होते तो इज़्ज़त पाते,
अफ़सर चरणों में होते पूजे जाते।
वर्दी वालों के चरणों मे यदि होते,
तो चिह्न हमारे कई सिरों पर होते।

यदि होते हम सैनानी के पैरों में,
तो दूर न रहते आकर यूं ग़ैरों में।
हम बंधु-बांधवों सहित क़तार बनाए,
हम सुर में ताल, ताल में गति अपनाए।
खट-खट करते धरती का दिल दहलाते,
बस राजपथों पर आगे बढ़ते जाते।
यदि होते सड़कछाप मजनू के पद में,
तो हम भी होते सुंदरता के मद में।

जो रोज़ हमें दर्पण जैसा चमकाता,
फिर हम में अपनी शक़्ल देख इतराता।
पर अपने वश में कहीं नहीं था जाना,
तक़दीर में था कवि के चरणों में आना।
छह साल हुए कवि-चरणों में रहते हैं,
हम निर्विकार हो सारे दुःख सहते हैं।
भीषण गर्मी हो तो जलना पड़ता है,
पथ में कांटे हों पर चलना पड़ता है।

मालिक को फ़ुर्सत कहाँ नज़र जो डाले,
हम उधड़ गए हैं हमको ज़रा सिला ले।
हम भी सुडौल थे सुंदर सुघड़ सलोने,
ऐसे दिखते थे जैसे नए खिलौने।
अब कई जगह से बखिया उधड़ गई है,
कुछ सालों में ही सूरत बिगड़ गई है।
घिस गईं एड़ियां बदल गईं समतल में,
ना जाने कितने छेद बन गए तल में।

जिनमें अक़्सर कंकड़-पत्थर घुस आते,
कांटे भी जब-तक तलवों में चुभ जाते।
पर मालिक अपना कितना मतवाला है,
कवि है कवि के जैसे जीवट वाला है।
असली सूरत तक अपनी भूल गए हैं,
ये छींट नहीं यारों, पैबंद लगे हैं।
इस थके बदन पर मालिश हुई नहीं है,
छह बार भी अब तक पालिश हुई नहीं है।

आराम करें वो क्षण भी नहीं मिला है,
पर स्वामी से ना हमको कोई गिला है।
हम जैसे भी हैं खुश हैं इस हालत पर,
घायल तन पे, पैबंद लगी सूरत पर।
हम गर्वित निज किस्मत पे इतराते हैं,
कवि-चरणों का स्पर्श नित्य पाते हैं।
आनंद बहुत है घुट-घुट कर जीने में,
सुख मिलता है पैबंदों को सीने में।

ख़ुद्दारी के पैबंद बदन पे बेहतर,
जो समझौतों से मिले चमक वो बदतर।
हम नहीं चाहते सरकारी मालिश को,
हम नहीं चाहते सुविधा की पालिश को।
हम जूते हैं पर आन-बान रखते हैं,
मालिक के जैसा स्वाभिमान रखते हैं।
हम नहीं चाहते कवि चारण बन जाए,
विरदावलि गा-गाकर पालिश ले आए।

कवि का ज़मीर बिक जाए और हम दमकें,
बिक जाए लेखनी हम दर्पण सा चमके।
बिक कर चमकें ऐसा दस्तूर नहीं है,
यह झूठी चमक हमें मंज़ूर नहीं है।
बदरंग रूप है लेकिन आकर्षण है,
हम में झांको देखो हम में दर्पण है।
हम दिखलाते घायल तलवों की पीरें,
हम दिखलाते हैं कुछ सच्ची तस्वीरें।

हम सब कुछ दिखला पाने में सक्षम हैं,
मत समझो बस जूते हम एटम-बम हैं।
हम इस समाज के दर्पण की सूरत हैं,
हम भारत के सच्चे कवि की हालत हैं।
इक सच्चे कवि की क्या हालत है जानो,
हम को देखो कवि-पीड़ा को पहचानो।
इस आत्मकथ्य के सूत्रधार हम जूते,
सिस्टम के मुख पर इक प्रहार हम जूते।

जो मखमल पर चलते हैं मिट जाएंगे,
कुछ दिन सुख पाकर सड़कों पर आएंगे।
मालिक उनको घर से बाहर फेंकेगा,
चमकेंगे लेकिन कोई नहीं देखेगा।
पर हम दुर्लभता की पहचान बनेंगे,
हम संग्रहालयों तक की शान बनेंगे।
कल शाही जूतों को जीना अखरेगा,
अपने चिह्नों पर सारा मुल्क़ चलेगा।
■सम्पादक■
न्यूज़ & व्यूज़
श्योपुर (मध्यप्रदेश)

1 Like · 527 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
यादों की किताब बंद करना कठिन है;
यादों की किताब बंद करना कठिन है;
Dr. Upasana Pandey
हम कितने आँसू पीते हैं।
हम कितने आँसू पीते हैं।
Anil Mishra Prahari
कुछ बातें बस बाते होती है
कुछ बातें बस बाते होती है
पूर्वार्थ
ये करुणा भी कितनी प्रणय है....!
ये करुणा भी कितनी प्रणय है....!
singh kunwar sarvendra vikram
देखिए आप अपना भाईचारा कायम रखे
देखिए आप अपना भाईचारा कायम रखे
शेखर सिंह
Jul 18, 2024
Jul 18, 2024
DR ARUN KUMAR SHASTRI
" आराधक "
DrLakshman Jha Parimal
सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पतालों की हालत में सुधार किए जाएं
सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पतालों की हालत में सुधार किए जाएं
Sonam Puneet Dubey
ऐ मेरी जिंदगी
ऐ मेरी जिंदगी
पूनम 'समर्थ' (आगाज ए दिल)
बच्चे और युवा ही किसी देश या राष्ट्र निर्माण के प्रथम स्त्रो
बच्चे और युवा ही किसी देश या राष्ट्र निर्माण के प्रथम स्त्रो
Rj Anand Prajapati
" रतजगा "
Dr. Kishan tandon kranti
ये ज़िन्दगी है आपकी
ये ज़िन्दगी है आपकी
Dr fauzia Naseem shad
उन कचोटती यादों का क्या
उन कचोटती यादों का क्या
Atul "Krishn"
मुझे आदिवासी होने पर गर्व है
मुझे आदिवासी होने पर गर्व है
ऐ./सी.राकेश देवडे़ बिरसावादी
घर के माँ को घर से भगाकर बेटा परिवार के साथ मातारानी का दर्श
घर के माँ को घर से भगाकर बेटा परिवार के साथ मातारानी का दर्श
Ranjeet kumar patre
खतावर हूँ तो मेरी खता ही बता दे
खतावर हूँ तो मेरी खता ही बता दे
VINOD CHAUHAN
*मोती (बाल कविता)*
*मोती (बाल कविता)*
Ravi Prakash
राम राम
राम राम
Sonit Parjapati
शराब नहीं पिया मैंने कभी, ना शराबी मुझे समझना यारों ।
शराब नहीं पिया मैंने कभी, ना शराबी मुझे समझना यारों ।
Dr. Man Mohan Krishna
*साम्ब षट्पदी---*
*साम्ब षट्पदी---*
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
माता - पिता राह में चलना सिखाते हैं
माता - पिता राह में चलना सिखाते हैं
Ajit Kumar "Karn"
हर तूफ़ान के बाद खुद को समेट कर सजाया है
हर तूफ़ान के बाद खुद को समेट कर सजाया है
Pramila sultan
खुद से ही अब करती बातें
खुद से ही अब करती बातें
Mamta Gupta
प्रश्न करे जब पत्रकार तो
प्रश्न करे जब पत्रकार तो
Dhirendra Singh
विश्वास
विश्वास
शालिनी राय 'डिम्पल'✍️
संस्कृति संस्कार
संस्कृति संस्कार
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
🙅एक क़यास🙅
🙅एक क़यास🙅
*प्रणय*
मां नर्मदा प्रकटोत्सव
मां नर्मदा प्रकटोत्सव
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
3220.*पूर्णिका*
3220.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
शांत नगरिया राम की, रामनगर है नाम।
शांत नगरिया राम की, रामनगर है नाम।
डॉ.सीमा अग्रवाल
Loading...