Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
22 Oct 2023 · 4 min read

#व्यंग्य-

#व्यंग्य-
■ फेसबुक पर महान बनने के नायाब नुस्खे :-
【प्रणय प्रभात】
सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है फेसबुक। जो हर किसी को स्वयंभू सेलीब्रेटी बनने का भरपूर मौक़ा देती है। फिर चाहे वो एरा-गैरा हो या नत्थू-खैरा। शर्त बस इत्ती सी है कि बन्दे की खोपड़ी में थोड़ी सी सनक हो। वो भी ऐसी, जिसकी भनक औरों से पहले उसे ख़ुद को हो। इसके अलावा और कोई योग्यता यहाँ मायने रखती ही नहीं। आइए! आज आपको बताते हैं झूठ, दम्भ और पाखण्ड से भरपूर इस नुमाइशी दुनिया में छा जाने के कुछ नायाब नुस्खे। जो आपको एक न एक दिन इस आभासी बस्ती की हस्ती बना कर ही दम लेंगे। कीजिए आज से ही। इन नुस्खों पर अमल की शुरुआत।

★ सबसे पहले चाहे जिसे फ्रेंड-रिकवेस्ट भेज कर अपनी फ्रेंड-लिस्ट को 5 हज़ारी बनाएं। लगना चाहिए कि आप भीड़ में घिरे हैं। फिर चाहे कोई आपको सूंघे या न सूंघे।
★ फ्रेंड-लिस्ट फुल होते ही दूसरा एकाउंट बना कर उसका ढिंढोरा पहली टाइम-लाइन पर पीटें और यहां भी 5 हज़ार मित्र बनने तक रिक्वेस्ट भेजते रहें। ताकि तीसरा एकाउंट बनाने की शुभ घड़ी जल्दी आए।
★ ध्यान रहे कि आपके पास पद, प्रतिष्ठा, ज़मीन-जायदाद, काम-धंधा हो न हो, कम से कम दो-तीन अकाउंट ज़रूर होने चाहिए। जिन से जुड़े बोगस फ्रेंड्स की तादाद हज़ारों में हो। चाहे घर और मोहल्ले के लोग आपके सगे हों या न हों।
★ सुबह, दोपहर, शाम और रात को केवल गुड मॉर्निंग, गुड आफ्टर नून, गुड ईवनिंग और गुड नाइट वाली पोस्ट डालें। अगर कुछ और लिखना करना छोड़ कॉपी-पेस्ट करना तक नहीं आता हो तो।
★ अपनी किसी पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स का जवाब किसी को भूले से भी न दें। इससे आप हल्के में लिए जाने लगेंगे। हो सके तो हर पोस्ट में सौ-पचास लोगों को टैग ज़रूर करें। फिर चाहे किसी को आपकी हरकत भाए न भाए।
★ किसी दूसरे की पोस्ट पर कमेंट्स तो दूर की बात, लाइक तक भी ना करें। वर्ना आप “नालाइक” समझे जा सकते हैं। आपका काम लाइक्स बटोरना है, लुटाना नहीं।
★ अपने बर्थ वाले डे अथवा एनिवर्सरी आदि पर आने वाले बधाई संदेशों को पढ़कर खुश होते रहें, लेकिन मन में फूटने वाले लड्डुओं का चूरा अपनी वॉल पर न गिरने दें। किसी संदेश को लाइक भले ही कर दें भूले-भटके, लेकिन धन्यवाद भूल कर भी न दें।इससे आपकी सेलीब्रेटी वाली इमेज खतरे में पड़ सकती है।
★ जब लगे कि सौ-पचास (इससे ज्यादा आपसे कहां झेले आऐंगे) मित्र अपना काम कर चुके हैं, तो अपनी वॉल पर महानायक-नायिका वाले अंदाज में एक लाइन का धन्यवाद संदेश डाल दें, ताकि आपकी सलामती की दुआ करने वाले बेचारों का दिल रह जाए और सबको पता भी चल जाए कि आप कोई “सदाबहार नल्ले” नहीं हैं, जो सभी को मुंह लगाते फिरें।
★ गलती से भी (जिसकी संभावना बेहद कम है आपके मिजाज को देखते हुए) किसी की कोई चीज या बात (संदेश) पसंद आ जाए तो उसे उसकी वॉल पर नहीं बल्कि इन्बॉक्स में जाकर सराहें। भले ही उसने अपनी बात या विचार आपकी वॉल पर चिपकाई हो। इससे किसी को ये भी पता नहीं चलेगा कि आप पूरी तरह से निठल्ले हैं। सामने वाला बेचारा धन्य हो जाएगा। आपके जैसा शातिर नही होगा तो।
★ किसी को कोई बधाई देना ज़रूरी हो जाए तो वाल की जगह मैसेंजर में दें ताकि आप “मैंगो-मेन” (आम आदमी) बन कर न रह जाएं और “ख़ास” बने रहें। याद रहे कि बधाई दो-चार शब्दों से बड़ी न हो। एकाध इमोजी से काम चल जाए तो कहने ही क्या।
★ दिन में दस-बीस आयातित (इम्पोर्टेड) पोस्ट चिपकाते रहें। इसके लिए बिना लेखक के नाम वाली पोस्ट का चयन करें। ताकि वो आपकी अपनी मानी जाए और आपकी वाह-वाही हो। मान कर चलें कि जिसने भी लिखी है, आपके लिए लिखी है।
★ धार्मिक और ज्ञानप्रद पोस्ट ही डालें, ताकि सिविल-ड्रेस वाले संत माने जाएं और परमहंस कहलाएं। न भूलें कि यह काम बगुला-भगत बने बिना संभव नहीं।
★ महीने में दो-चार फोटो अच्छे रेस्टोरेंट, होटल या पिकनिक स्पॉट की डालते रहें। इसके लिए कहीं आना-जाना या धेला खर्च करना ज़रूरी नहीं। गूगल किस मर्ज की दवा है आखिर? ”लोकेशन” का “ऑप्शन” मिस्टर ज़ुकरबर्ग ने आपको दे ही रखा है। फिर टेंशन काहे की…?
सोच क्या रहे हैं। कर दीजिए आज से ही शुरूआत, इन उपायों पर अमल की। दीपावली से पहले दशहरे का शुभ मुहूर्त आप ही के लिए है। कुल मिलाकर व्यावसायिक (प्रोफेशनल) बनिए। व्यावहारिकता में क्या रखा है। घनघोर औपचारिकता और दिखावे का ज़माना है। अनौपचारिक व सहज-सरल लोग मां सरस्वती नहीं मां लक्ष्मी का वाहन माने जाते हैं आज के युग में…..।। जय फेसबुक,,,जय ज़ुकरबर्गवा। जय इसलिए कि उनकी वजह से कोई तो जाना आपको और हमको। वर्ना सच्चाई तो यह है कि हम हैं क्या…? न पिद्दी, न पिद्दी का शोरबा।।
■प्रणय प्रभात■
●संपादक/न्यूज़&व्यूज़●
श्योपुर (मध्यप्रदेश)

1 Like · 292 Views

You may also like these posts

बोलतीआँखें 👁️ 👁️
बोलतीआँखें 👁️ 👁️
पंकज कुमार कर्ण
The Heart Wishes For The Waves.
The Heart Wishes For The Waves.
Manisha Manjari
तोड़ूंगा भ्रम
तोड़ूंगा भ्रम
Shriyansh Gupta
असली अभागा कौन ???
असली अभागा कौन ???
VINOD CHAUHAN
"ये वक्त भी"
Dr. Kishan tandon kranti
🙅भूलना मत🙅
🙅भूलना मत🙅
*प्रणय*
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
प्रतीक्षा में गुजरते प्रत्येक क्षण में मर जाते हैं ना जाने क
प्रतीक्षा में गुजरते प्रत्येक क्षण में मर जाते हैं ना जाने क
पूर्वार्थ
बांटेगा मुस्कान
बांटेगा मुस्कान
RAMESH SHARMA
गर्मी के दिन
गर्मी के दिन
जगदीश शर्मा सहज
शेखर सिंह
शेखर सिंह
शेखर सिंह
दिल का हर रोम रोम धड़कता है,
दिल का हर रोम रोम धड़कता है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
जिंदगी
जिंदगी
Sangeeta Beniwal
मै बावरिया, तेरे रंग में रंग जाऊं
मै बावरिया, तेरे रंग में रंग जाऊं
Dr.sima
हरसिंगार
हरसिंगार
Shweta Soni
- जिंदगानी की कहानी -
- जिंदगानी की कहानी -
bharat gehlot
मोबाइल
मोबाइल
अवध किशोर 'अवधू'
गहराई.
गहराई.
Heera S
4890.*पूर्णिका*
4890.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
मै घट हूँ घटनाओ का
मै घट हूँ घटनाओ का
C S Santoshi
मेरे प्रेम पत्र
मेरे प्रेम पत्र
विजय कुमार नामदेव
थप्पड़ एक किसान का खाकर
थप्पड़ एक किसान का खाकर
Dhirendra Singh
जिसने अपने जीवन में दर्द नहीं झेले उसने अपने जीवन में सुख भी
जिसने अपने जीवन में दर्द नहीं झेले उसने अपने जीवन में सुख भी
Rj Anand Prajapati
जिंदगी की किताब
जिंदगी की किताब
Surinder blackpen
परिवार के बीच तारों सा टूट रहा हूं मैं।
परिवार के बीच तारों सा टूट रहा हूं मैं।
राज वीर शर्मा
संग दिल जहां
संग दिल जहां
ओनिका सेतिया 'अनु '
कितना और सहे नारी ?
कितना और सहे नारी ?
Mukta Rashmi
माँ की आँखों में पिता
माँ की आँखों में पिता
Dr MusafiR BaithA
भले संसद आरक्षित
भले संसद आरक्षित
अटल मुरादाबादी(ओज व व्यंग्य )
मोबाइल का रिश्तों पर प्रभाव
मोबाइल का रिश्तों पर प्रभाव
Sudhir srivastava
Loading...