वो मेरे घर का सोना है
वो मेरे घर का सोना है
जिसे मुझे कभी ना खोना है
उसकी यादों में जगना है
उसकी यादों में सोना है
वो मेरे घर का सोना है
वो है तो जिंदा हूं मैं भी
उससे ही मेरी कहानी है
जो देख रहे हो तुम मुझको
उसकी सौपी ये जवानी है
आंसू की तरह कभी उसको
ना मुझको कभी बहाना है
वो मेरे घर का सोना है
बिखरा बिखरा सा जीवन था
अपना कोई नहीं नशेमन था
वो आया तो खुशियां आयीं
सांसों में मेरी सांसे आयीं
उसका हर दर्द अब सहना है
वो मेरे घर का सोना है
अब सुख-दुख साथ ही जी लेंगे
हम हंसते रोते खेलेंगे
यादों की गुजरी दुनिया में
सपनों की झूला झूलेंगे
मुझको कानों में तेरे
सनम बहुत कुछ कहना है
वो मेरे घर का सोना है
दुनिया की क्या परवाह करना
हमको है अब संग संग रहना
कोई जलता है तो जलने दे
जलने वालों का क्या करना तुझको बाहों में भर कर
मुझे प्यार बहुत अब करना है
वो मेरे घर का सोना है
दुःख वाले दिन भी बीतेंगे
तू संग है हम ही जीतेंगे
तेरी हंसी पै मैं लूट जाऊंगा
तेरे लिए सब से लड़ जाऊंगा
संग संग हमको अब रहना है
वो मेरे घर का सोना है
तू गजल में गीत में दोहों में
तू नजर ,जिगर और बाहों में जचती है मेरे संग तू ही
आ लेले मुझे पनाहों में
अब दूर कभी ना होंगे हम
संग मरना हमको जीना है
वो मेरे घर का सोना है