वो मानसिक रोगी होता है जो सामान्य रूप से किसी की खुशी में खु
वो मानसिक रोगी होता है जो सामान्य रूप से किसी की खुशी में खुश न होकर अंदर ही अंदर गुस्से से भर जाता है।
जलन, द्वेष,शंका, चिड़,भय से सब मानसिक रोगियों की पहचान है। जो भविष्य में गंभीर रूप ले सकता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि इंसान को खुश रहना चाहिए, लेकिन किसी को परेशान करके जो खुशी महसूस करता है , व जिसके कान अपने घर से ज्यादा आस-पड़ोस के घरों की आवाज सुनने में लगे रहते हैं और थोड़ी सी भनक पाकर भी अंदर से चिढ़ जाते हैं इग्नोर नहीं कर पाते वो भी मानसिक रोगी होते हैं जो भविष्य में गंभीर रूप ले सकते हैं कुछ मिलाकर किसी बात से इरीटेशन होना ही मानसिक रोग की पहली सीढ़ी है, इसलिए न किसी से चिढ़ो न चिढ़ाओ प्रसन्न होने के तरीके ढूंढ़ो , गुस्सा होने, चिढ़ने से बचो ।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत
( 07 अक्टूबर 2024 )