वोह मूर्ख कहते हैं …
वो मूर्ख कहते हैं ,
फ्लाइ ओवर पर २० मिनट ,
इंतजार करना पड़ा ,
कौन सा बंब फट गया ।
अपने दो प्रधानमंत्री गंवा कर भी ,
आतंकवाद के हाथो।
वोह ऐसी बातें करते हैं।
लगता है वोह सबकुछ भूल गए हैं ,
तभी ऐसी बातें करते हैं।
मगर हम तो नहीं भूले ,
और न ही भूल सकते है ,
वोह खौफनाक ,दर्दनाक हादसे ।
जिसमें हमने खोया इंदिरा गांधी
और राजीव गांधी जैसे सशक्त और ,
होनहार शासकों को ।
इसीलिए तुम चाहे जितना प्रयत्न कर लो ,
अब हम किसी और के साथ ऐसा नहीं होने देंगे ।
हम आतंकवाद के हाथ ,
अपने प्रधानमंत्री मोदी को न खोने देंगे ।