वृक्ष
मनुष्य के जीवन का आधार है
कुछ खास है
पेड़ ही तो प्राणाधार है
हमे आभास है
धरती की शोभा बढ़ाते
दिन रात
पर्यावरण को स्वच्छ बनाते
हर बार
पेड़ सदा देते हैं छाया
जब धधकती ज्वाला
सुमन सुगंध देते हम सब को
फूलों की माला
पेड़ ही तो राहगीर का ताप मिटाते
वृक्ष ही तो जीवन का आधार दिलाते
मनुष्य के जीवन का हिस्सा है खास
फिर क्यो हो रहा इनका विनाश
आओ मिलकर अभियान चलाये
वृक्ष लगाकर पर्यावरण में योगदान दिलाये