वीर गाथा है वीरों की ✍️
वीर गाथा है वीरों की✍️
🌿🇮🇳🌿💙
नन्हें वीर सबके मुन्ने
वीर सिपाही बनकर
देश की रक्षा करते हैं
मां बिंदिया चमकाने
कुर्बानी गले लगाते हैं
ऐसे रण वीरों की गाथा
सुन सुन इठलाता जन
पहले जन गण मन तब
तन मन धन दूजा ना कोई
राष्ट्र सर्वोपरि जनहित
पाठ पढ़ मातृ भूमि रक्षा
संस्कार भाव से ओतप्रोत
आचार संहिता पालन कर
सबल वीर समर क्षेत्र में
वंदे मातरम् वंदे मातरम्
कह आगे बढ़ता जाता है
दुश्मनों को ढ़ेर लगा कर
दूध का कर्ज चुकाता है
चिर निंद्रा की विदाई में
कहता मां यादआती हो
ऐसे वीर बलिदानी की
वीरगाथा शहीद स्मारक
अमर ज्योती सामाधि स्थल
पल पल जन में जोश भरता है
क्यों ना याद करें हम आज
उन वीरवांकुड़े को जिसने
भारत तिरंगा के खातिर
अपने प्राण गंवाया है ।
शत शत नमन करता है जन
श्रद्धा सुमन अर्पण कर निज
सकुन से वीरों को याद करता है
🌿🌿💙❤️🇮🇳🌿✍️🌿
कविवर :
तारकेश्वर प्रसाद तरूण