विषय:सूर्योपासना
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
मेरे द्वारा स्वरचित एवं स्वमौलिक पहली कविता :-
विषय:सूर्योपासना
आओ बताऊँ तुम्हें सूर्यदेव और सूर्योपासना का महत्व ,
ऋग्वेदानुसार सूर्यदेव को माना जाता स्थावर जंगम आत्मा !
ऋग्वेदानुसार सूर्यदेव को माना जाता जीवन और शक्ति का देवता ,
उपनिषदोंनुसार सूर्यदेव को माना जाता ब्रह्मा -और केंद्र की शक्ति !!
सूर्यदेव जाने जाते सृष्टि के गतिदाता ,
सूर्यदेव माने जाते कालपुरुष की आत्मा !!!
क्या सूर्योपासना एक परंपरा है ?
क्या सूर्योपासना एक प्रार्थना है ?
क्या सूर्योपासना एक रीती है ?
आओ बताऊँ तुम्हें मैं सूर्योपासना का महत्व !
वैदिक युग से चली आ रही सूर्यदेव की सूर्योपासना ,
सूर्योपासना से मिलती पाप से मुक्ति ,
सूर्योपासना से कटती दुर्गति ,
सूर्योपासना से होता मानव का उत्थान ,
सूर्योपासना में सूर्य की किरणों को माना जाता अमृत वर्षी !!
सूर्योपासना को माना जाता हर बीमारी से मुक्ति ,
ना मानो तो देख लो कोरोना का हाल ,
जब तक थे सूर्यदेव अपने वेग भरे तेज में,
कोरोना हुआ रो रोकर बेहाल ,
जैसे ही सर्द हवाओं के साथ तेज में आई कमी ,
कोरोना की दूसरी लहर काल बन बरसी !!!
सूर्योपासना से मिले आत्मविश्वास की शक्ति ,
सूर्योपासना है अन्धकार से प्रकाश की राह,
अगर मानव प्राण त्यागे सूर्योद्धार -होता भवसागर से पार !!!!
🙏सूर्यदेव भगवान की जय 🙏
Affirmations
1-मैं ईश्वर की सर्वश्रेष्ट रचना हूँ…
2-मेरे जीवन में दिन प्रतिदिन खुशियाँ बढ़ती जा रही हैं…
3-मुझे मेरे हर काम में कामयाबी मिलती जा रही है…
4-मेरी हर ख़्वाहिश पूरी हो रही है…
5-मेरा मन हमेशा शांत ओर स्थिर रहता है…
6-मैं बहुत ही नेक दिल इंसान हूँ…
7-मेरी दुनिया का हर व्यक्ति मुझे दिल से दुआ देता है…
8-मुझे सभी से अपार आदर और प्यार मिलता है…
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
स्वरचित स्वमौलिक
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱