विश्व शांति को भंग किया है
चारों तरफ हाहाकार मचा है,
मानव जीवन न अछूता बचा है,
विश्व एक बार फिर,
तीसरे विश्व युद्ध की परिपाटी पर खड़ा है ।
विज्ञान का खूब दुरूपयोग हुआ है,
मानवता का सत्यानाश हुआ है,
रसिया युक्रेन दोनों की जिद्द ने,
विश्व शांति को खूब भंग किया है ।।
– कृष्ण सिंह