विश्व पर्यावरण दिवस
अगर तुम्हे अपनी आने वाली पीढ़ी का भविष्य बनाना है।
तो तुम्हे पर्यावरण को बचाना है।।
अगर तुम्हे कुदरती अन्न जल खाना है।
तो तुम्हे गावों को शहर होने से बचाना है।।
अगर तुम्हे दूध मेवे मक्खन को खाना है।
तो तुम्हे गौ हत्या को बचाना है
अगर तुम्हे शुद्ध हवा में जीवन जीना है।
तो तुम्हे वृक्षों को लगाना है।।
अगर तुम्हे शुद्ध जल का सेवन करना है।
तो तुम्हे नदियों को नालों से बचाना है।।
अगर तुम्हे प्रोटीन युक्त भोजन करना है।
तो तुम्हे खेतों की मिट्टी को उपजाऊ बनाना है।।
अगर तुम्हे पर्यावरण का कर्ज चुकाना है।
तो तुम्हे अपना प्रकृति धर्म निभाना है।।
अगर तुम्हे अपनी आने वाली पीढ़ी का भविष्य बनाना है।
तो तुम्हे पर्यावरण को बचाना है।।