*विश्व ध्यान-दिवस (कुंडलिया)*
विश्व ध्यान-दिवस (कुंडलिया)
_________________________
आया ध्यान-दिवस सुखद, मना रहा संसार
माह दिसंबर शुभ्र तिथि, इक्किस अब हर बार
इक्किस अब हर बार, धर्म का मूल यही है
शांत-सौम्य यह रूप, ब्रह्म में गमन सही है
कहते रवि कविराय, आत्म उस ही ने पाया
भूला देहाभास, मौन में गहरे आया
________________________
विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर 2024 से प्रति वर्ष
—————————————
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451