Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
14 Aug 2022 · 3 min read

*विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी : एक अवलोकन*

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी : एक अवलोकन
••••••••••••••••••••••••••••••••
आज दिनांक 14 अगस्त 2022 रविवार को सिविल लाइंस, रामपुर स्थित आदर्श धर्मशाला में “विभाजन विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी” देखने का अवसर मिला।
जहॉं एक ओर 15 अगस्त का इस दृष्टि से महत्व है कि यह भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति का दिवस है, उल्लास और हर्ष की अनुभूति अपने आप में संजोए रहता है । वहीं दूसरी ओर 14 अगस्त वह पृष्ठभूमि है, जिसके रक्तरंजित पृष्ठों पर इस राष्ट्र की असीम वेदना अंकित है। 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान का जन्म हुआ था और इसके साथ ही देश का विभाजन भी । एक करोड़ से अधिक भारतभक्तों को विभाजन की त्रासदी का शिकार होना पड़ा और यह सब उनके लिए सब कुछ खोकर शून्य में विचरण करने के समान दुख भरी स्थिति थी । सैकड़ों वर्षो से पीढ़ी-दर-पीढ़ी जो लोग भारत में रह रहे थे, अचानक उन्होंने देखा कि अब उनका शहर और गॉंव पाकिस्तान में परिवर्तित हो गया है। नवगठित पाकिस्तान में गैर-मुस्लिमों के लिए जान-माल और इज्जत सभी कुछ असुरक्षित था ।
धर्म के आधार पर विभाजन की इस विभीषिका को 75 साल पहले देशभक्त भारतीयों ने झेला था। इसी लोमहर्षक विभीषिका को चित्रों के द्वारा प्रदर्शनी में दर्शाया गया था । यह एक आवश्यक प्रदर्शनी थी, ताकि हम चेतनाबद्ध होकर एक जागरूक भारतीय के तौर पर व्यवहार करें, जिससे कि हमारा देश आगे कभी भी इस प्रकार से धर्म के आधार पर विभाजित न होने पाए ।
चित्रों में विभाजन के कारणों का तर्कपूर्ण विश्लेषण किया गया है । प्रदर्शनी जहॉं एक ओर अंग्रेजो के द्वारा भारत के विभाजन की शीघ्रता को उद्घाटित करती है, वहीं दूसरी ओर तत्कालीन भारतीय नेतृत्व द्वारा इस मामले में कोई प्रभावी निर्णय न ले पाने को भी इंगित कर रही है।
यह चित्र बताते हैं कि जनसंख्या के स्थानांतरण के प्रश्न को हवा में टाल दिया गया और कह दिया गया कि परिस्थितियॉं स्वयं अपना रास्ता खोज लेंगी। लेकिन स्थिति बिल्कुल सुस्पष्ट रही कि जनसंख्या के स्थानांतरण का प्रश्न एक भयावह विभीषिका में बदल गया । एक ऐसी समस्या में, जिसका कोई हल किसी के पास नहीं था ।
रेलवे के ऊपर विस्थापितों को पाकिस्तान से भारत लाने का एक बड़ा भार था। चित्रों में रेलगाड़ियों के डिब्बों में घुसे हुए लोग तथा छतों पर बेतरतीब भीड़ की तरह बैठे हुए अभागे भारतीयों की दुर्दशा का चित्रण किया गया है । यह सारे दृश्य बहुत ही मार्मिक हैं।
किसी चित्र में लोग सामान सिर पर लाद कर पैदल चल रहे हैं। कहीं अन्य वाहनों से जैसे-तैसे भागम भाग मची हुई है। कुल मिलाकर यह एक बदहवासी का चित्र है, जिसे प्रदर्शनी द्वारा काफी हद तक दर्शाने में आयोजकों को सफलता मिली है ।
प्रदर्शनी के एक चित्र में यह बिल्कुल सही कहा गया है कि जिन लोगों को पाकिस्तान छोड़कर भागना पड़ा, वह ऐसी अनजान जगहों पर जाकर शरण लेने के लिए विवश हुए जहॉं से परिवार-संस्कृति और भाषा के स्तर पर उनका कोई तालमेल अब तक नहीं था ।
प्रदर्शनी को इस बात का श्रेय दिया जाना चाहिए कि उसने एक ऐसी त्रासदी की ओर देशवासियों का ध्यान आकृष्ट किया जो वस्तुतः मनुष्य निर्मित समस्या थी और जिस से जूझने के लिए देश के पास 1947 में कोई तैयारी नहीं थी ।
प्रदर्शनी की व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री अशोक विश्नोई पूरी मुस्तैदी के साथ निभा रहे हैं । उनके साथ वरिष्ठ नेता श्री दिनेश शर्मा जुड़े हुए हैं । श्री अशोक विश्नोई ने हमारा स्वागत किया, फोटो खींचे। तदुपरांत जब हम चलने को हुए, तभी विधायक राजबाला जी आ गईं। कुछ क्षण उनके साथ बिताने का अवसर मिला । जैसे ही राजबाला जी का प्रस्थान हुआ, तभी यह सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री बलदेव औलख प्रदर्शनी में पधारने वाले हैं। अशोक विश्नोई जी से हमारी आत्मीयता हो चुकी थी । उन्होंने आग्रह किया- “रुकिए” । इसका लाभ यह हुआ कि हमें प्रदर्शनी के द्वार पर श्री बलदेव औलख का स्वागत करने का अवसर भी मिला ।
••••••••••••••••••••••••••••••••••
लेखक :रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

Language: Hindi
284 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
मेरी ख़्वाहिशों में बहुत दम है
मेरी ख़्वाहिशों में बहुत दम है
Mamta Singh Devaa
आँखों में सुरमा, जब लगातीं हों तुम
आँखों में सुरमा, जब लगातीं हों तुम
The_dk_poetry
Activities for Environmental Protection
Activities for Environmental Protection
अमित कुमार
सपने ना बंद आँखो में है ,
सपने ना बंद आँखो में है ,
Manisha Wandhare
फिर लौट आयीं हैं वो आंधियां, जिसने घर उजाड़ा था।
फिर लौट आयीं हैं वो आंधियां, जिसने घर उजाड़ा था।
Manisha Manjari
माँ
माँ
Arvina
मज़हब नहीं सिखता बैर
मज़हब नहीं सिखता बैर
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
आत्माभिव्यक्ति
आत्माभिव्यक्ति
Anamika Tiwari 'annpurna '
ग़मों को रोज़ पीना पड़ता है,
ग़मों को रोज़ पीना पड़ता है,
Ajit Kumar "Karn"
3302.⚘ *पूर्णिका* ⚘
3302.⚘ *पूर्णिका* ⚘
Dr.Khedu Bharti
मुरझाए चेहरे फिर खिलेंगे, तू वक्त तो दे उसे
मुरझाए चेहरे फिर खिलेंगे, तू वक्त तो दे उसे
Chandra Kanta Shaw
#मुक्तक-
#मुक्तक-
*प्रणय प्रभात*
दिलकश है मेरा भारत, गुलशन है मेरा भारत ,
दिलकश है मेरा भारत, गुलशन है मेरा भारत ,
Neelofar Khan
एक अलग सी चमक है उसके मुखड़े में,
एक अलग सी चमक है उसके मुखड़े में,
manjula chauhan
शिकस्त मिली ओलंपिक में उसका कोई गम नहीं ,
शिकस्त मिली ओलंपिक में उसका कोई गम नहीं ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
।। श्री सत्यनारायण कथा द्वितीय अध्याय।।
।। श्री सत्यनारायण कथा द्वितीय अध्याय।।
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
सफर में चाहते खुशियॉं, तो ले सामान कम निकलो(मुक्तक)
सफर में चाहते खुशियॉं, तो ले सामान कम निकलो(मुक्तक)
Ravi Prakash
निष्ठुर संवेदना
निष्ठुर संवेदना
Alok Saxena
* मुक्तक *
* मुक्तक *
surenderpal vaidya
कुंडलिया
कुंडलिया
Sarla Sarla Singh "Snigdha "
“ख़्वाहिशों का क़ाफ़िला  गुजरता अनेक गलियों से ,
“ख़्वाहिशों का क़ाफ़िला गुजरता अनेक गलियों से ,
Neeraj kumar Soni
बाल गोपाल
बाल गोपाल
Kavita Chouhan
बचाओं नीर
बचाओं नीर
krishna waghmare , कवि,लेखक,पेंटर
इस संसार में क्या शुभ है और क्या अशुभ है
इस संसार में क्या शुभ है और क्या अशुभ है
शेखर सिंह
1)“काग़ज़ के कोरे पन्ने चूमती कलम”
1)“काग़ज़ के कोरे पन्ने चूमती कलम”
Sapna Arora
*
*"मुस्कराने की वजह सिर्फ तुम्हीं हो"*
Shashi kala vyas
हिचकियों   की   मुझे   तमन्ना  है ,
हिचकियों की मुझे तमन्ना है ,
Dr fauzia Naseem shad
ദുരന്തം.
ദുരന്തം.
Heera S
तुम भी जनता मैं भी जनता
तुम भी जनता मैं भी जनता
DR ARUN KUMAR SHASTRI
"जीरो से हीरो"
Dr. Kishan tandon kranti
Loading...