जीवन उर्जा ईश्वर का वरदान है।
जीवन उर्जा जो दिया है ईश्वर ने
इसे अच्छे कार्यो मे खर्च करो।
अपनों के संग जीवन मे तुम
खुशियों के हर रंग भरो।
ह्रदय मे जो अंहकार भरा है
इसको तुम नष्ट करो।
जीवन उर्जा जो दिया है ईश्वर ने
इसे अच्छे कार्यो मे खर्च करो।
ह्रदय मे रखो नही तुम हीन भावना,
नही ऊँची ख्वाहिशों के पीछे पड़ों
जो है उसमे खुश रहो तुम
दूसरो से तुलना कर अपना जीवन
बेकार मे न व्यर्थ करो।
जीवन उर्जा जो दिया है ईश्वर ने
इसे अच्छे कार्यो मे खर्च करो।
लिखो जीवन मे प्यार का गीत तुम
सुन्दर सा तुम चित्र रच लो।
नृत्य करो तुम अपनो के संग
मीठा सा कोई संगीत रचो।
जीवन उर्जा जो दिया है ईश्वर ने
इसे अच्छे कार्यो मे खर्च करो।
नही ईर्ष्या रखो तुम अपने ह्रदय मे
न ही ह्रदय मे धधके घृणा का अगन।
अभिमान, क्रोध को तज कर अपने ह्रदय से
पोषित ह्रदय संताप करो।
जीवन उर्जा जो दिया है ईश्वर ने
इसे अच्छे कार्यो मे खर्च करो।
अपनो के संग दूसरो का भी
जीवन रखो खुशहाल सदा,
ऐसा तुम नित्य काम करो।
ईश्वर ने है जो मार्ग दिखाया
उस मार्ग पर तुम चलते रहो।
जीवन उर्जा जो दिया है ईश्वर ने
इसे अच्छे कार्यो मे खर्च करो।
~अनामिका