विधायिका
ढांडा गौत्र में ब्याही मलिक की सुपुत्री
पूर्व मन्त्री श्री नर सिंह ढांडा की पत्नी
खेड़ी सिम्बल की बहू बन डोली चढी
विज्ञान संकाय स्नातक तक पढाई पढी
कंधे से कंधा मिला कर पति संग बढ़ी
साथ सदा निभाया पीछे कभी ना हटी
राजनीतिक बारिकियां पति से सीखी
गृहिणी की जिम्मेदारी निभाई सरीखी
दो सुता एक सुत की हैं माता जननी
पति साथ छोड़ गए ये ईश्वर की करनी
शोकसागर से खुद को शक्ति से उठाया
तीनों बच्चों को पढाकर विद्वान बनाया
शांत शालीन सुन्दर जैसे चंदा की मूरत
सरल सहज मृदु भाषी भोली सी सूरत
शांत स्वभाव सदभावी प्रवृति बहिर्मुखी
सर्वगुणसम्पन्न प्रतिभाशाली है हँसमुखी
सादगी आचरण में है प्रभावी व्यक्तित्व
निष्ठा और लग्न से निभाया हर दायित्व
मधुरता वाणी में व्यवहार है हृदयस्पर्शी
सब को साथ ले चलती सोच है दूरदर्शी
कदम बढा तीव्रता से सबके साथ चली
राजनीतिक हवा में सबको ले उड़ चली
हल्के में विजय श्री का परचम लहराया
प्रतिद्वंदी को रण में भारी मतों से हराया
नाम कमलेश ढांडा कर दिया है कमाल
कलायत विधायिका बन मचाया धमाल
हल्का कलायतवासी सदा बलिहारी जांए
सार्थक प्रयास से समृद्धि खुशहाली पांए
हल्का वासियों की बस यहीं है अराधना
कमलेश ढांडा छूएं शिखर यही प्रार्थना
खेड़ी का गौरव बना हरियाणे की है शान
राजनीतिक क्षेत्र में बढाया हल्के का मान
छूआ है शिखर बन कर स्वतंत्र राज्य मंत्री
करेगी जनता की सेवा बनके लोक संतरी
बड़ों का आशीर्वाद और छोटों का है प्यार
कमलेश नरसिंह है मंत्री हरियाणा सरकार
सुखविंद्र सिंह मनसीरत जाएग