विद्यार्थियों का संघर्ष 😒😒😢
विद्यार्थियों की जिंदगी ऐसे ही गुजर जाती हैं—
कभी मन में निराशा,
तो कभ असफल होने का भय,
तो कभी परिवार की चिंता –
कि अगर सफ़ल नहीं हुआ
तो आगे फिर क्या होगा ?
घर से निकलते समय वो
मां के आँखो में आँसू की बूंदे ।
बस यही सोचकर सोचकर रातों को कम सोना, साधारण सा भोजन
वही कपड़े ।
ख़ुद को बहुत रोकना पड़ता है ।
इस जीवन मन में हैं अटूट विश्वास तो –
सफलता मिल ही जाएंगी,
इन संघर्षों के पथ पर मंजिल दिख ही जाएंगी
मां के अरमानों को यू खाली न जाने दूंगा
हर मोड़ पे काँटे हैं
उन कांटो से भी टकराऊंगा,
सफ़ल न हो गया ज़ब तक
चैन से अब न सोऊंगा
बस कुछ दिन की देरी हैं मां
मैं सफ़ल जरूर हो जाऊगा!!
( स्वरा कुमारी आर्या )✍️