^^^^विज्ञापन की दुनिया^^^^
विज्ञापन बनाने वालो जरा सोच के बनाया करो
यूं आ आकर लोगो के होश न उड़ाया करो
साबुन ऐसा दिखा देते हो की दाग हट जायेंगे
न हटें तो कहते हो….की दाग अछे हे ??
क्या भरोसा करें तुम्हारा और तुम्हारे बूस्ट का
नहीं रहा अब भरोसा किसी टूथ पेस्ट का
कभी कुछ बताते हो कभी कुछ दिखाते हो
तंग आ गए हम बदल का हर पेस्ट को !!
दरजी के कपड़ो में चोकलेट घुमाते हो
पापा जी की पतलून को हर बार घटाते हो
सेंटर फ्रेश खिला खिला कर दिमाग घुमाते हो
फिर पापा कहते गणित में नंबर कम लाते हो $$
क्या भरोसा करे तुम्हारा और पेप्सी वालो का
इक प्यास के लिए आदमी का हवाई जहाज बनाते हो
कूकर तो काम करता है अच्छा यह बतलाते हो
पर यह सब के काम का है. यह कैसे समझाते हो ??
तुम्हारी लीला भी अपरम्पार है, यह तुम्हारा घर संसार है
हमारी क्या सब की ऐसी हैसियत कहाँ है विज्ञापन दाता
जो तुम दिखाओ कार नई ,तो झट से ले आयें बाजार से
ऐसे विज्ञापन उनको दिखाओ , जो सदा रहते इस काम में !!!!
अजीत कुमार तलवार
मेरठ