विजयदशमी दिवस
*****विजयदशमी दिवस *****
विजयदशमी का त्यौहार आया
अंधेरों में ज्योति का चिराग लाया
असत्य पर हुई थी सत्य की जीत
बुराइयों को जड़ से मार भगाया
दस सिरों वाला मारा गया दशानन
सोने की लंका में रामराज्य आया
अहंकार और क्रोध का हुआ अंत
शांति और बंधुत्व का पैगाम लाया
दानवता का हो गया था सत्यानाश
मानव को मानवता का पाठ पठाया
लंका की अशोक वाटिका में कैद
सीता को रावण चंगुल से छुड़वाया
श्रीराम ने लंकापति का कर के वध
लंका में विजय का झंडा लहराया
श्रीराम द्वारा भेजे गए शांति संदेशें
संदेश लंकेश्वर को समझ न आया
विभीषण ने दे कर लंकेश का भेद
घर का भेदी बन लंका को ढहाया
मनसीरत बहुत हर्षोल्लासित आज
हर्षित पुलकित हो दशहरा मनाया
**************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)