वायु
वायु से ही जीवन है,
वायु से ही इस धरा के,
सभी प्राणी लेते हैं साँस,
साँस हमे लेना है तो,
वायु प्रदूषण कम करना होगा ।
मत करो प्रदूषित वायु को,
इसी से सम्प्रेषती बीमारियाँ है,
जिससे होते हम बीमार है,
स्वस्थ हमें रहना है तो,
वायु प्रदूषण कम करना होगा।
वायु के तबदीली तड़का को अवलोकन,
अपनी घृष्टता को त्याग,
हमें भी तड़का तबदीली होगा,
नहीं तो वेदना से घिर जाएँगे हम।
इस पृथ्वी पर आए,
सभी प्राणी को जीवन जीने में,
गरज होती है आक्सीजन,
जो कि संप्राप्ति वायु से,
ऑक्सीजन सदैव लहना है,
तो वायु प्रदूषण कम करना होगा।
लेखक :- उत्सव कुमार आर्या
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार