वायु प्रदूषण रहित बनाओ।
हम जीव है पृथ्वी के,
श्वास लेते है इसी वायु में,
मिल कर बना है कई गैसो से,
वायुमंडल में है मिलते।
शुद्ध वायु ऑक्सीजन अपनी,
प्राण सभी के निर्भर इसपर,
हरे भरे वनों से मिलते हमको,
स्वच्छ रखो प्रदूषण ना करो।
वायु प्रदूषण दम घोटू होता,
कार्बन के उत्सर्जन को रोको,
यातायात को कार्बन मुक्त कर दो,
दूषित हो वायु ऐसे श्रोतों को कम कर दो।
वायु प्रदूषण भी घातक होता है,
जागरूक होना जरूरी है सबको,
वायु को दूषित न होने दो,
पर्यावरण को वायु प्रदूषण रहित बनाओ।
रचनाकार –
बुद्ध प्रकाश ,
मौदहा हमीरपुर ।