वह बच्चा सच में भूखा था
वह बच्चा
सच में
भूखा था
मैंने आइसक्रीम खाते हुए
उससे पूछा कि
क्या तुम भी
आइसक्रीम खाओगे
वह बोला
‘नहीं’
रोटी खाऊंगा
मैंने अपने ड्राइवर से
कार में बैठे बैठे कहा कि
जरा देखो तो
कोई रोटी की दुकान हो
इस बाजार में कहीं तो
इसे खाना खिलवाओ
उसने न जाने उस बच्चे से
फिर क्या कहा
न कोई दुकान मिली
न रोटी
न फिर वह बच्चा दिखा
वह सच में
भूखा था
रोटी खाकर ही होती उसकी
भूख शांत
भूख से बेहाल
बार बार
मिन्नत करने
या
खड़े होने की
ताकत शायद
नहीं थी उसमें
रोटी कहीं न पाकर पर
वह आइसक्रीम खाने के लिए
नहीं रुका।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001